नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों हिंदू एकता पदयात्रा निकाल रहे हैं। धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि उनकी इस यात्रा का उद्देश्य हिंदुओं को एकजुट करना है। इस बीच दतिया जिले के इंदरगढ़ कस्बे में भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के लोगों के द्वारा धीरेंद्र शास्त्री का पुतला फूंका गया जिसको लेकर बवाल हो गया। हिंदू संगठन और भीम आर्मी के लोगों के बीच हिंसक झड़प और पथराव हुआ। स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। झड़प में तीन लोगों के घायल होने की खबर है। इलाके में फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।
दामोदर यादव नामक व्यक्ति ने धीरेंद्र शास्त्री पर अभद्र टिप्पणी की। फिर इस व्यक्ति ने लोगों को भड़काया। उकसाया। हिंदू धर्म और पंडितों को लेकर अभद्र टिप्पणी किया।
— Shubham Shukla (@Shubhamshuklamp) November 8, 2025
आज दतिया में भीम आर्मी का झंडा लिए लोगों ने धीरेंद्र शास्त्री का पुतला दहल कर दिया। जिसके बाद दो पक्ष आमने - सामने आ… pic.twitter.com/IZeNVbeBof
हालात को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। दरअसल भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एकत्रित होकर अंबेडकर पार्क के पास रैली निकाल रहे थे। जब यह लोग ग्वालियर चौराहे के पास पहुंचे तो उन्होंने वहां पर धीरेंद्र शास्त्री का पुतला फूंक दिया। इसके विरोध में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने आजाद समाज पार्टी के नेता दामोदर यादव का पुतला जलाया। इन दोनों घटनाओं के बाद हिंदू संगठन और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता आमने सामने आ गए और एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। तभी पुलिस वहां पहुंची और दोनों पक्षों को समझाकर हालात पर काबू पाया।
इसके बाद दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे। थाने से वापस लौटते वक्त दोनों पक्षों के बीच फिर से बहस हो गई और किसी ने पथराव कर दिया। इसके बाद झड़प भी हुई। पुलिस ने लाठीचार्ज और पानी की बौछार करके उन लोगों को तितर बितर किया। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के हंगामा करने वाले लोगों की पहचान हो चुकी है जल्द ही उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
The post Uproar Over Burning Of Effigy Of Dhirendra Krishna Shastri : दतिया में धीरेंद्र शास्त्री का पुतला फूंके जाने पर बवाल, भीम आर्मी और हिंदू संगठनों के बीच झड़प, हालात तनावपूर्ण appeared first on News Room Post.
You may also like

प्रयागराज: जमीन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार, भेजा गया जेल

संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से लटका मिला 9वीं की छात्रा का शव, हत्या की आशंका

सीएसजेएमयू परिसर मंदिर में हुआ सुन्दरकाण्ड, विद्यार्थियों में दिखी भक्ति भावना मूल्यों के प्रति गहरी आस्था : कुलपति

Bihar Election 2025: 'छिपकर अधिकारियों से बैठक कर रहे गृह मंत्री अमित शाह', कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का नया इनवेस्टिगेशन!

भारत के वीर शहीद कभी गुलाम नहीं थे : गणेश केसरवानी




