लाहौर। अमृतसर से महज 40 किलोमीटर दूर लाहौर शहर स्थित पाकिस्तानी वायुसेना के वॉल्टन एयरबेस पर ड्रोन से हमला होने की खबर है। इससे लाहौर शहर में अफरातफरी मची। वॉल्टन एयरबेस पर तीन जोरदार धमाके सुने गए और धुएं का गुबार उठता दिखा। वहीं, लाहौर के स्थानीय लोगों का कहना है कि अक्सारी 5 रोड के पास भी दो बड़े धमाकों की आवाज सुनी गई। यहां नेवल कॉलेज से धुआं उठते भी देखा गया। अभी ये जानकारी नहीं मिली है कि ड्रोन हमला किसने किया। बताया जा रहा है कि ड्रोन को मार गिराया गया, लेकिन फिर भी उसने जमीन पर धमाके कर दिए।
इससे पहले मंगलवार की रात भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाते हुए पाकिस्तान में आतंकियों के बड़े ठिकानों को निशाना बनाया था। भारतीय वायुसेना ने बहावलपुर में जैश के मुख्यालय और मुरीदके में लश्कर के मुख्यालय को भी निशाना बनाया। इसमें कई बड़े आतंकियों समेत सैकड़ों दहशतगर्दों के मारे जाने की खबरें आई हैं। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को पहलगाम में आम पर्यटकों पर हुए भयानक आतंकी हमले का बदला लेने के लिए किया। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को 2 पाकिस्तानी और 2 स्थानीय आतंकियों ने 26 लोगों की गोली मारकर जान ली थी।
पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए भयानक आतंकी हमले की खास बात ये थी कि दहशतगर्दों ने नाम पूछकर, कलमा पढ़ने को कहकर और यहां तक कि कुछ पर्यटकों का प्राइवेट पार्ट देखने के बाद गैर मुस्लिमों की पहचान की थी। इसके बाद वहां करीब 20 मिनट तक वो पर्यटकों को गोली मारकर उनकी जान लेते रहे। आतंकियों ने मारे गए एक पर्यटक की पत्नी से ये तक कहा था कि जाकर पीएम मोदी को बता देना। इस नरसंहार के बाद से ही भारत में लोग बहुत नाराज हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने भी कहा था कि अब आतंकियों और उनके मददगारों को मिट्टी में मिलाने का वक्त आ गया है। इसके बाद भारत ने रणनीति बनाते हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को जमींदोज किया है।
The post appeared first on .
You may also like
व्हीट ग्रास जूस के फायदें जानकर उड़ जाएंगे आपके होश, इन गंभीर बिमारियों में करता है जबरदस्त असर ˠ
राजस्थान का सबसे बड़ा साइबर फ्रॉड! MBA मामा और इंजीनियर भांजे ने किया अरबों का घोटाला, जानिए कैसे दिया वारदात को अंजाम ?
'पाकिस्तान ज्यादा दिन टिक नहीं पाएगा'- भारत-पाक लड़ाई के बीच आईपीएल के बीच आईपीएल को लेकर गांगुली का बयान
Kalawa: हाथ में कलावा (रक्षा सूत्र) बांधने का सही तरीका और महत्व
भारत का जीरो एमिशन ट्रकिंग पर जोर, प्राथमिकता वाले गलियारों को लेकर जारी की रिपोर्ट