Next Story
Newszop

China's Statement On Nepal Violence : नेपाल हिंसा पर चीन का आया बयान, राष्ट्रपति शी जिनपिंग के करीबी केपी ओली के नाम का नहीं किया जिक्र

Send Push

नई दिल्ली। नेपाल में Gen Z आंदोलनकारियों के हिंसक प्रर्दशन और तख्तापलट को लेकर अब चीन की ओर से बयान जारी किया गया है। हालांकि इस बयान में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के करीबी रहे नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री केपी ओली के नाम का जिक्र नहीं है। केपी शर्मा ओली को कल नेपाल के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने चीन और नेपाल को पारंपरिक रूप से अच्छा दोस्त और पड़ोसी बताया है। इसी के साथ उन्होंने कहा, हमें विश्वास है नेपाल के लोग घरेलू मुद्दों को समझदारी से हल करेंगे और देश की सामाजिक व्यवस्था तथा क्षेत्रीय स्थिरता को जल्द से जल्द बहाल करेंगे।

लिन जियान ने इस दौरान ओली के इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। लिन ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है। उन्होंने कहा कि जो भी चीनी नागरिक नेपाल में हैं वो अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें। किसी भी प्रकार की सहायता के लिए काठमांडू में स्थित चीन के दूतावास से संपर्क करें। इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि नेपाल स्थित चीनी दूतावास में आपातकालीन सुरक्षा व्यवस्था भी शुरू कर दी गई है।

आपको बता दें कि केपी शर्मा ओली हाल ही में चीन दौरे पर शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में शामिल होने गए थे वहां उन्होंने चीन के विक्ट्री परेड कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया था। उधर इस्तीफा देने के बाद से ओली के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। ऐसा बताया जा रहा है कि वो संभवत: नेपाल छोड़कर दुबई चले गए हैं। हालांकि इस बात की अभी तक कोई पुष्टि नहीं है। इससे पहले कल भी उनके देश छोड़कर जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं जिसके बाद बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी भैरहवा एयरपोर्ट पर पहुंच गए थे और पूरे एयरपोर्ट परिसर को घेर लिया था।

 

The post China’s Statement On Nepal Violence : नेपाल हिंसा पर चीन का आया बयान, राष्ट्रपति शी जिनपिंग के करीबी केपी ओली के नाम का नहीं किया जिक्र appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now