अगली ख़बर
Newszop

Mark Carney On Ties With India: भारत से खटाई में पड़े रिश्तों को पटरी पर लाने में जुटा कनाडा, पीएम मोदी का नाम लेकर मार्क कार्नी ने दिया अहम बयान

Send Push

ओटावा। कनाडा के पीएम मार्क कार्नी भारत के साथ रिश्तों को फिर पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं। दक्षिण कोरिया में एशिया-पैसिफिक इकोनॉमिक कोऑपरेशन यानी एपीईसी की बैठक में मार्क कार्नी ने हिस्सा लिया था। इसके बाद उन्होंने अब कहा है कि भारत के साथ कनाडा के रिश्ते बेहतर हो रहे हैं। हालांकि, पीएम नरेंद्र मोदी से मेरी सीधी मुलाकात नहीं हुई है, लेकिन बीते दिनों कनाडा की विदेश मंत्री ने भारत का दौरा किया था। मार्क कार्नी ने कहा कि अन्य देशों से साझेदारी बढ़ाकर अमेरिका पर निर्भरता कम करना चाहते हैं। कनाडा के पीएम ने कहा कि ये उनको पता है कि रातोंरात ऐसा नहीं होगा और वक्त लगेगा, लेकिन तेजी से इस तरफ बढ़ रहे हैं।

बीते दिनों ही मार्क कार्नी ने कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद को दिल्ली भेजा था। अनीता आनंद ने दिल्ली में पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर से अहम बैठक की थी। जिसके बाद वो पीएम मोदी से भी मिली थीं। पीएम मोदी और जयशंकर ने कनाडा की विदेश मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत कर उनके दौरे को भारत-कनाडा के रिश्तों में अहम बताया था। कनाडा के पीएम मार्क कार्नी अब भारत औऱ अन्य देशों से रिश्तों को नए सिरे से इसलिए शुरू करना चाहते हैं, क्योंकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते हफ्ते ही कनाडा से जारी व्यापार संबंधी बातचीत को रद्द कर दिया है। कनाडा पर ट्रंप ने टैरिफ भी लगाया है। जबकि, कनाडा और अमेरिका पड़ोसी होने के साथ ही पुराने सहयोगी भी रहे हैं।

image

भारत और कनाडा के रिश्तों की बात करें, तो जस्टिन ट्रूडो के पीएम रहते दोनों देशों के रिश्तों में बहुत कड़वाहट आ गई थी। बिना किसी सबूत के ट्रूडो ने भारत की एजेंसियों पर आरोप लगाया था कि उन्होंने कनाडा के सर्रे शहर में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या कराई। वहीं, जस्टिन ट्रूडो के कनाडा का पीएम रहते वहां खालिस्तानियों को भारत के खिलाफ खुली छूट भी मिली हुई थी। हालत ये थी कि भारत की पीएम रहीं इंदिरा गांधी की हत्या की झांकी भी कनाडा में खालिस्तानियों ने निकाली थी। जस्टिन ट्रूडो भी खालिस्तानियों के कार्यक्रम से दूरी नहीं बनाते थे। भारत और कनाडा के बीच ये तल्खी मार्क कार्नी की तरफ से पीएम मोदी को जी-7 देशों की बैठक में बुलाने के साथ खत्म होनी शुरू हुई थी।

The post Mark Carney On Ties With India: भारत से खटाई में पड़े रिश्तों को पटरी पर लाने में जुटा कनाडा, पीएम मोदी का नाम लेकर मार्क कार्नी ने दिया अहम बयान appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें