इंटरनेट डेस्क। मध्य प्रदेश सरकार में द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ विवादित टिप्पणी के मामले में इंदौर के मानपुर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी। सोफिया कुरैशी ऑपरेशन सिंदूर की नायिका हैं। विजय शाह के बयान के बाद विपक्षी दल उनके और सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए थे।

केस दर्ज हुआ
मीडिया रिपोटर्स की माने तो एडिशनल एसपी रुपेश कुमार द्विवेदी ने एफआईआर दर्ज करने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मंत्री विजय शाह के खिलाफ इंदौर के मानपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। मंत्री विजय शाह ने ऑपरेशन सिंदूर की नायिका सोफिया कुरैशी के खिलाफ विवादित टिप्पणी की थी। मंत्री विजय शाह के बयान के बाद मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने खुद ही संज्ञान लिया था। उन्होंने मोहन यादव सरकार को आदेश दिए थे कि मंत्री विजय शाह के खिलाफ चार घंटे के अंदर केस दर्ज होना चाहिए।

बीजेपी संगठन ने किया तलब
कोर्ट ने सरकार को शाम छह बजे तक का वक्त दिया था। हाईकोर्ट ने कहा है कि उनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामलों में केस दर्ज होना चाहिए। हालांकि मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी से माफी मांग ली है। कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज होने के बाद मंत्री विजय शाह की कुर्सी खतरे में पड़ सकती है।
pc- etv bharat, aaj tak, indianexpress.com
You may also like
Government Notice : ई-कॉमर्स कंपनियों को पाकिस्तानी झंडे और सामान बेचने पर नोटिस जारी
इंग्लैंड क्रिकेट टीम की बड़ी चाल, टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले NZ के इस दिग्गज को टीम के साथ जोड़ा
विराट कोहली की महारत ने हाई-ऑक्टेन क्रिकेट के इस सीजन में चमक बिखेरी
झारखंड के राज्यपाल ने हूल विद्रोह के नायक चानकू महतो की प्रतिमा का किया अनावरण
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान से साइबर हमले की साजिश! पाकिस्तानी हैकर्स से बचने के लिए सरकार ने जारी की एडवाईजरी