इंटरनेट डेस्क। अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर 14 दिन गुजारने के बाद Axiom-4 मिशन के क्रू को अब कुछ और दिन धरती से दूर रहना पड़ेगा। मीडिया रिपोटर्स की माने तो यूरोपियन स्पेस एजेंसी ने साफ किया है कि मिशन कमांडर पैगी व्हिटसन, मिशन पायलट ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला और मिशन स्पेशलिस्ट स्लावोश उज्नांस्की-विस्निएव्स्की और टिबोर कपु की धरती पर वापसी अब 14 जुलाई से पहले नहीं होगी।
जानकारी के अनुसार यह क्रू 27 जून से अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर वैज्ञानिक प्रयोग कर रहा है और तय योजना के मुताबिक 14 दिन बाद यानी 10 जुलाई को वापसी होनी थी। लेकिन मौसम की खराबी और की तकनीकी दिक्कतों ने इस इंतजार को थोड़ा और लंबा कर दिया।
Axiom-4 का चालक दल SpaceX के ड्रैगन कैप्सूल ‘ग्रेस’ में सवार होकर धरती पर लौटेगा। यह कैप्सूल फ्लोरिडा के तट के पास अटलांटिक महासागर या मैक्सिको की खाड़ी में सॉफ्ट स्प्लैशडाउन करेगा। लेकिन अगर इस इलाके में तेज हवाएं, बारिश या तूफान जैसी मौसमी दिक्कतें हों, तो स्प्लैशडाउन को टालना पड़ता है। ESA और नासा ने बताया कि मौसम की खराबी के चलते वापसी को 14 जुलाई तक टाला जा सकता है।
pc-jagran
You may also like
KPop Demon Hunters: एनिमेटेड फिल्म ने मचाई धूम, बिलबोर्ड पर छाया
राजकुमार राव ने सुपरस्टार्स के रहस्य पर की चर्चा
भाभी ने हाथ पकड़ा, भाई ने गमछे से नाक-मुंह दबाया, बहन की मौत... फर्रुखाबाद में ऑनर किलिंग, बड़ा खुलासा
बाबीडॉल आर्ची का नाम बदलकर अमीरा इश्तारा रखने का रहस्य
गुरु पूर्णिमा पर पारस जी महाराज का संदेश, “सनातन संस्कृति ही भारत की शक्ति है”