इंटरनेट डेस्क। मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक बड़ी ही खतरनाक और घिनौनी हरकत सामने आई है। इस घटना के सामने आने के साथ ही लोगों के होश उड़े पड़े है। यहां शादी से लौट रही 4 लड़कियों से 7 लोगों ने गैंगरेप कि वारदात को अंजाम दिया है। पीड़िताओं में 3 नाबालिग और 1 बालिग शामिल हैं, घटना के बाद आदिवासी समाज के लोग थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
कैसे हुई घटना
मीडिया रिपोटर्स की माने तो यह खौफनाक वारदात 23 अप्रैल की रात को हुई। हट्टा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित एक गांव की 4 लड़कियां और एक छोटा बच्चा ठाकुर टोला गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे, रात करीब 1.00 बजे, वापसी के दौरान दुगलई के जंगल रास्ते में 7 युवकों ने इन 4 बालिकाओं से जबरन दुराचार किया और धमकाते हुए मौके से फरार हो गए।
देर रात घर पहुंचीं बच्चियां
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आरोपी ग्राम भगतपुर के निवासी हैं, उन्होंने एक छोटी बच्ची को छोड़ बाकी सभी लड़कियों को निशाना बनाया। घटना से सहमी पीड़ित बच्चियां देर रात घर पहुंचीं और परिजनों को जानकारी दीं। मामला गंभीर होने के चलते एसपी नागेंद्र सिंह सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी थाने पहुंचे और पीड़िताओं के बयान दर्ज किए। पुलिस ने सभी 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
pc- jansatta
You may also like
अफगानिस्तान के बाजार में हिंदू महिलाओं की लगी बोलियां. इस्लामिक सेना ने हजारों काफ़िर औरतों का किया बलात्कार ⤙
पॉवर कॉर्पोरेशन से चालीस लाख रूपये के तार चोरी करने वाले आठ गिरफ्तार
गरीबों के लिए 80 किलोमीटर रेंज वाली जियो इलेक्ट्रिक साइकिल बेहद कम कीमत में हुई लॉन्च ⤙
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने सिक्किम के जैविक तिमी चाय बागान का किया दौरा, जैविक स्वाद का लुत्फ उठाया
पहलगाम आतंकी हमला: जान बचाने के लिए पति ने काटा कलावा तो पत्नी ने निकाली बिंदी