इंटरनेट डेस्क। गुजरात के सूरत शहर में एक बड़ा ही खतरनाक मामला सामने आया है। इस घटना के सामने आने के साथ ही लोगों के होश उड़े पड़े है। जी हां यहां 23 साल की ट्यूशन टीचर अपने साथ 13 साल के एक छात्र को भगाकर ले गई, हालांकि चार दिनों बाद जब पुलिस ने उन्हें खोज निकाला, तो युवती ने चौंकाने वाला दावा कर दिया और वो भी ऐसा की सुनकर आपके कान खड़े हो जाएंगे।
क्या कहा ट्यूशन टीचर ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ट्यूशन टीचर ने पुलिस से कहा कि वह 5 महीने की गर्भवती है और उसके पेट में पल रहा बच्चा इसी छात्र का है। उसने कहा कि इसी बात के खुल जाने के डर से वह उस लड़के को साथ लेकर चली गई थी। हालांकि पुलिस ने महिला के दावे की सच्चाई के लिए उसकी जांच कराने की बात कही है। बताया जा रहा हैं कि पुलिस ने लड़के को लेकर भाग रही टीचर को राजस्थान-गुजरात सीमा के पास स्थित बनासकांठा जिले में शामलाजी के पास एक बस से उस वक्त गिरफ्तार कर लिया, जब वे अपना ठिकाना बदलने की कोशिश कर रहे थे।
कर लिया था फोन बंद
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पुलिस से बचने के लिए युवती ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया था, हालांकि उसके पास मौजूद दूसरा मोबाइल चालू था, जिसे ट्रैक करते हुए पुलिस ने उन्हें ढूंढ निकाला। पुलिस जांच में पता चला कि महिला नाबालिग बच्चे का शारीरिक शोषण कर रही थी और दोनों के बीच कई बार शारीरिक संबंध बने थे। लड़के ने भी दोनों के बीच संबंध होने की बात मानी है।
pc- theconversation.com
You may also like
कायस्थ समाज बुद्धिजीवी समाज के तौर पर रखता है अपनी पहचान: उप मुख्यमंत्री शुक्ल
मप्रः नगरीय विकास मंत्री ने भवनों की सुरक्षा के लिये निकाय अधिकारियों को दिये निर्देश
रीवा में बर्न यूनिट में प्लास्टिक सर्जरी की सुविधा का मिल रहा है लाभ: उप मुख्यमंत्री शुक्ल
IPL 2025: पंजाब किंग्स ने धर्मशाला में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया, प्लेऑफ की दौड़ में आगे पहुंची श्रेयस अय्यर एंड कंपनी
Raid 2: अजय देवगन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम