Next Story
Newszop

Disha Patani: अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग, रोहित गोदारा ने ली जिम्मेदारी

Send Push

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर तड़के साढ़े तीन बजे नौ राउंड फायरिंग की गई। बाइक सवार दो आरोपी फायरिंग कर नैनीताल हाईवे की ओर भाग निकले। वहीं खबरें हैं कि चर्चित अपराधी गोल्डी बरार के गुर्गे रोहित गोदारा की आईडी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर वारदात की जिम्मेदारी ली गई है।

क्या कहा गया हैं
उन्होंने जिम्मेदारी लेते हुए कहा हैं की दिशा पाटनी ने स्वामी अनिरुद्धाचार्य व स्वामी प्रेमानंद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में ऐसा दोबारा होता हैं तो जान से मारने की धमकी दी गई है।

पुलिस के मुताबिक, फायरिंग के दौरान दिशा पाटनी के पिता सेवानिवृत्त सीओ जगदीश पाटनी, मां और बहन सेवानिवृत्त मेजर खुशबू पाटनी समेत तीन लोग घर में सो रहे थे। एसएसपी ने वारदात के राजफाश के लिए एसपी सिटी व एसपी क्राइम के नेतृत्व में पांच टीम गठित की हैं। अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी जांच में जुट गई हैं।

pc- bollywoodshaadis.com

Loving Newspoint? Download the app now