इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मौसम का मिजाज अलग अलग देखने को मिल रहा है। कुछ जिलों से मानसून की विदाई हो चुकी हैं और कुछ जिलों में अभी भी बूंदा बांदी और हल्की बारिश का दौर जारी है। जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार पश्चिमी राजस्थान से मानसून पूरी तरह विदा हो चुका है, लेकिन, प्रदेश के कई जिलों में अभी भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है।
यहा बारिश की संभावना
मौसम विभाग की माने तो आज राजस्थान में उदयपुर में 77 प्रतिशत और कोटा में 86 प्रतिशत बारिश की सबसे अधिक संभावना रहेगी, वहीं राजधानी जयपुर में हल्के बादल छाए रहेंगे। पिछले 24 घंटे की बात करें तो पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई, जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार आज 24 सितंबर को बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़ और सलूम्बर में बारिश की संभावना जताई है।
बढ़ेगा तापमान
जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार भी दक्षिण राजस्थान के जिलों में बारिश का असर इस महिने के अंत तक रहेगा। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में प्रदेश के सभी जिलों के तापमान में बढ़ोतरी होगी और इसका असर देखने को मिलेगा, अगर बात करें तो अधिकतम तापमान की तो अजमेर का तापमान 35 डिग्री तक रहेगा इसके अलावा भीलवाड़ा में 34.6, वनस्थली में 36.8, अलवर में 36.8, पिलानी में 38.6, सीकर में 36 डिग्री तापमान रहेगा।
pc- danik bhaskar
You may also like
कृपया माफ कर दो मुझे, एशिया कप में यह नहीं होना चाहिए था... मोहसिन नकवी ने घुटने टेके, BCCI से मांगी माफी
Donald Trump को लगा बड़ा झटका, अमेरिका में हुआ एक बार फिर शटडाउन
Natural Hair Growth: क्या आपके बाल लगातार झड़ रहे हैं और बढ़ नहीं रहे? तो सुबह उठकर करें ये एक काम
पूर्व सांसद दानिश अली हाउस अरेस्ट, बरेली जाने से रोका, कहा- दमनकारी नीति अपना रही योगी सरकार
तमिलनाडु और पुडुचेरी में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट, मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी