इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में रात को पूर्व गहलोत सरकार के मंत्री को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जल जीवन मिशन योजना में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने कहा कि जोशी को जयपुर में संघीय जांच एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत हिरासत में लिया है। वहीं गिरफ्तारी से पहले महेश जोशी ने कहा, मेरे खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, मैंने कोई अनियमितता नहीं की है।

ये बदले की भावना का उदाहरण- गहलोत
मीडिया रिपोटर्स की माने तो वहीं महेश जोशी की गिरफ्तारी पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत का भी बयान सामने आया है, उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, भाजपा का एक्सटॉर्शन डिपार्टमेंट बन चुके ईडी द्वारा पूर्व मंत्री महेश जोशी की गिरफ्तारी राजनीतिक प्रतिशोध का उदाहरण है, यह गिरफ्तारी ऐसे समय पर की गई है जब उनकी पत्नी करीब 15 दिन से जयपुर के एक अस्पताल में बेहोशी की हालत में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही हैं, उनकी इच्छा थी कि इस मुश्किल परिस्थिति से निकलने के बाद ईडी को बयान दें। यह उन्हें भावनात्मक रूप से तोड़ने का प्रयास है जिससे उनसे मनमुताबिक बयान लिए जा सकें।

क्या आरोप लगे हैं
बता दें कि महेश जोशी की गिरफ्तार जल जीवन मिशन घोटाले में लगे आरोप लेकर हुई है, जांच एजेंसी ईडी ने महेश जोशी को गुरुवार को पूछताछ के लिए जयपुर स्थित दफ्तर में बुलाया था, तकरीबन आठ घंटे चली पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया। आरोप है कि महेश जोशी जब सरकार में मंत्री थे उस समय महेश जोशी के दखल पर ही चहेती कंपनी को काम का टेंडर दिया गया। इस मामले में बताया जा रहा हैं की यह 900 करोड़ का घोटाला है।
pc-ndtv raj, india today, economictimes.indianexpress.com
You may also like
भारत ने अगर ये दो क़दम उठाए तो पाकिस्तान क्यों मानेगा जंग की शुरुआत?
पहलगाम हमला: कपिल सिब्बल ने की संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग, कहा- हम सरकार के साथ खड़े हैं
38 लाख कैश और करोड़ों का सोना... राजस्थान के इस जिले में बाइक सवारों के पास निकला खजाना, पूछताछ जारी
'ग्राउंड ज़ीरो' एक्टर इमरान हाशमी बोले- एक कॉमेंट के कारण 1 सेकंड में सब खत्म हो जाता है, अलर्ट रहना पड़ता है
West Bengal Weather Alert: Heatwave Warning in Three Districts, Temperature Crosses 40°C in North Bengal