इंटरनेट डेस्क। अमेरिका और भारत के बीच ट्रेड डील पर चल बातचीत के बीच अमेरिका ने बुधवार को भारत पर 25 फीसदी टैरिफ बम फोड़ दिया। अमेरिका की मानें तो भारत के साथ ट्रेड डील में हुई प्रगित से डोनाल्ड ट्रंप खुश नहीं हैं, वह ट्रेड डील पर बातचीत की प्रगति को देखकर बेहद हताश हैं, उनका मानना है कि उनके 25 फीसदी टैरिफ वाली घुड़की से शायद ट्रेड डील पर बातचीत बन जाएगी, यही वजह है कि 25 फीसदी टैरिफ के ऐलान के 24 घंटे के भीतर ही उन्होंने कह दिया कि यह फाइनल नहीं है।

क्या हुआ हैं
मीडिया रिपोटर्स की माने तो भारत पर अमेरिका ने 25 फीसदी टैरिफ लगाया है, अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद इसका ऐलान किया है, ट्रंप ने बताया कि 1 अगस्त से भारत पर ये लागू होगा। दरअसल, ट्रेड डील को लेकर भारत और अमेरिका के बीच लंबे समय से बातचीत चल रही थी, अब जाकर खुद ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी है।

डोनाल्ड ट्रंप ने क्या-क्या कहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि भारत हमारा मित्र है, लेकिन हमने भारत के साथ पिछले कई वर्षों में अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है, क्योंकि उनके टैरिफ बहुत अधिक हैं, दुनिया में सबसे अधिक हैं, जो कि अमेरिका को व्यापार बढ़ाने में रोकता है। ट्रंप की मानें तो भारत लगातार सैन्य उपकरण रूस से खरीदते आया है, जो कि सही नहीं है, हर कोई चाहता है कि रूस यूक्रेन पर हमला रोके, लेकिन भारत रूस से लगातार व्यापार को बढ़ा रहा है, जो कि सही कदम नहीं है। इसलिए इन सभी मामलों को देखते हुए अमेरिका ने भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का फैसला किया है, और ये 1 अगस्त से लागू हो जाएगा।
pc- aljazeera.com, Mint,moneycontrol.com
You may also like
जयमाला की रस्म के बाद दुल्हन ने दुल्हे को दी ताबड़तोड़ गालियाँ, वजह जान कर बारातियों के होश उड़ गए
आनंद मोहन के बेटे को पीटा! MLA चेतन आनंद ने थाने में दर्ज कराई एम्स प्रशासन के खिलाफ शिकायत
Shubman Gill: किस्मत ने फिर दिया धोखा... 5वें टेस्ट में टॉस हारकर भारत के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, गिल ने की कोहली की बराबरी
इसे कहते हैं खेल भावना, करुण नायर और वाशिंगट सुंदर के लिए अंग्रेजों ने पीटी तालियां, दिल जीत लिया
इस देश में किताबें पढने से कम हो जाती हैं अपराधी की जेल की सजा, जानिए इस देश का नाम