इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के किसी बल्लेबाज को बहुत ज्यादा सेटल नहीं होने दिया, लेकिन जो रूट ने इस मैच के पहले ही दिन नाबाद 99 रन बनाए और वो शतक से सिर्फ एक कदम दूर हैं। इसके साथ ही उन्होंने उपलब्धि भी हासिल की।
हासिल की ये उपलब्धि
रूट ने इस पारी के दौरान टेस्ट क्रिकेट में अपना 103वां 50 प्लस स्कोर बनाया जो जैक कैलिस और रिकी पोंटिंग के महान 50$ स्कोर की बराबरी पर है। इस सूची में उनसे आगे केवल सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 119 ऐसे स्कोर बनाए हैं।
सचिन तेंदुलकर के रनों के पीछे रूट
जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों के मामले में पांचवें नंबर पर हैं। उनके नाम 13198 रन हैं। रूट से ऊपर जितने भी बल्लेबाज हैं उनमें सिर्फ सचिन तेंदुलकर का फांसला ही उनसे थोड़ा ज्यादा है। बाकि के बल्लेबाजों से जो रूट 300 से ज्यादा रन पीछे नहीं हैं। ऐसे में उनके पास दूसरे नंबर पर पहुंचने का तो इसी सीरीज में मौका है।
pc- espncricinfo.com
You may also like
महेंद्र सिंह धोनी: अरबों की संपत्ति के बावजूद सादगी का प्रतीक
श्रावण-भाद्रपद माह के प्रत्येक शनिवार होगी शास्त्रीय गायन,वादन व नृत्य की प्रस्तुतियॉ
अनूपपुर: सावन का पहला दिन:बोल बम के साथ मां नर्मदा उद्गम जल से जालेश्वर धाम महादेव का हुआ जलाभिषेक
भोपाल जिला पंचायत की बैठक में उठा सरकारी स्कूलों की जर्जर बिल्डिंग का मुद्दा, एसडीएम को बुलाने पर नोकझोंक
मुरैनाः रेलवे ने अवैध रूप से निर्मित दो भवनों को तोडक़र अतिक्रमण हटाया