इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में बारिश ने हाहाकार मचा रखा हैं, जहां देखों वहां पानी ही पानी ही नजर आता है। इस समय दक्षिणी राजस्थान में भारी से अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट है। उदयपुर, कोटा और जोधपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी 3-4 दिन भारी, अतिभारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान उदयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश भी होने की संभावना है। वहीं पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश नहीं हो रही हैं, लेकिन हल्की बारिश का दौर लगातार जारी है।
भारी बारिश अलर्ट
मौसम विभाग की माने तो भरतपुर, जयपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आगामी 3-4 दिन मेघगर्जन के साथ मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा झुंझुनू, चूरू, नागौर, सीकर जिलों और आसपास के क्षेत्रों में बारशि का येलो अलर्ट है। वहीं करौली, अलवर भरतपुर, धौलपुर, जयपुर, जयपुर शहर दौसा भीलवाड़ा, पाली, जिले और आसपास के क्षेत्रों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी
वहीं बारिश को देखते हुए बूंदी, अजमेर, उदयपुर, भीलवाड़ा और कोटपूतली में कक्षा 1 से 12 तक के स्कूल आज बंद रहेंगे। तापमान की बात करें तो अजमेर, भीलवाड़ा, सीकर, कोटा और सिरोही का अधकितम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के ऊपर रिकॉर्ड किया गया है। करौली, जयपुर, दौसा और चित्तौड़गढ़ में अधकितम पारा 30 डिग्री सेल्सियस से कम रिकॉर्ड किया गया है।
pc- hindi.awazthevoice.in
You may also like
अमेरिका: फ्लोरिडा ट्रक दुर्घटना के बाद सिख ड्राइवरों को झेलनी पड़ रही ये मुश्किलें
मध्य प्रदेश में प्रेम कहानी का खौफनाक मोड़: युवती ने प्रेमी को किया बंधक
Chandra Grahan 2025 : चन्द्रग्रहण में कहीं दिखा ब्लडमून का अद्भुत नजारा तो कहीं बादल बने किरकिरी
लाल मिर्च पाउडर की शुद्धता जांचने के आसान तरीके
हॉकी इंडिया के लिए लकी रहा बिहार, 8 साल बाद बना एशिया कप का चैंपियन, कोरिया को 4-1 से मात