इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के अलवर जिले में एक बड़ी ही खतरनाक घटना सामने आई है। इस घटना के सामने आने के बाद लोगों के होश उड़े पड़े है। यहां कोचिंग में पढ़ने के लिए जा रही नीट स्टूडेंट के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोपियों ने वारदात के दौरान पीड़िता के अश्लील वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिए। घटना के बाद आरोपी उसे अस्पताल के पास छोड़कर चले गए। बरहाल अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
क्या हुआ था
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मामले में पीड़िता के पिता ने मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़िता नीट की स्टूडेंट हैं और मूल रूप से भिवाड़ी की रहने वाली है। जो अपने पिता के साथ अलवर के शहरी इलाके में रह रही है। यहां दोनों एक किराए के मकान में रहते हैं। नीट स्टूडेंट कोचिंग जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान उसने एक टेंपो को रुकवाया और उसमें बैठ गई। इसके बाद वह टेंपो चालक उसे मदरसे की तरफ लेकर गया। वहां चार युवक टेंपो में बैठ गए। जो पीड़िता के आसपास बैठे हुए थे और फिर उन्होंने टेंपो के पर्दे भी लगा दिए।
रेप के बाद बनाया अश्लील वीडियो
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इसके बाद पीड़िता को सुनसान कमरे में ले जाकर उसके साथ गैंगरेप किया। आरोपी इसके बाद पीड़िता को शहर के एक अस्पताल के पास छोड़कर फरार हो गए। पीड़िता के पिता के अनुसार बदमाशों ने घटना के दौरान उनकी बेटी के अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिए। अब घटना के बाद पीड़िता डरी हुई है जो कोचिंग जाने से भी कतरा रही है।
pc- aaj tak
You may also like
अमित शाह ने भरी हुंकार,कहा - ये मोदी सरकार है, आतंकवादियों को चुन-चुनकर...
पहलगाम आतंकी हमले पर अमित शाह ने आतंकियों को ललकारा, चुन-चुन कर मारेंगे, कोई नहीं बचा पाएगा!..
योगेश्वर दत्त की पत्नी की कार दुर्घटनाग्रस्त, बाल-बाल बचीं
पूरी दुनिया ने योग और आयुर्वेद को स्वीकारा : मंत्री प्रतापराव जाधव
मोदी सरकार देश और समाज के हितों व विकास के लिए प्रतिबद्ध : सम्राट चौधरी