इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के जयपुर ग्रामीण से सांसद राव राजेंद्र सिंह की आज अचानक तबीयत बिगड़ गई। बताया जा रहा हैं कि राजेंद्र सिंह अग्निवीर जवान के दाह संस्कार में शामिल होने पहुंचे थे। वहीं पर सांसद राव राजेंद्र सिंह की तबियत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, इस मौके पर उनके साथ अन्य जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अमला और बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौजूद थे।
हालात गंभीर बताई जा रही
दाह संस्कार की प्रक्रिया के दौरान अचानक सांसद की तबियत बिगड़ गई, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, हालांकि, वहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी, जिसके चलते उन्हें तुरंत एसएमएस रेफर किया गया।
घटना के समय उनके बेटे देवायुष सिंह उनके साथ थे, पिता की अचानक तबीयत बिगड़ने और बेहोश होने पर वह घबरा गए, ग्रामीणों की मदद से बेटे ने तुरंत सांसद को कंधे पर उठाकर गाड़ी में बिठाया और पास के जिला अस्पताल में भर्ती कराया, डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताते हुए उन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया।
pc- patrika news
You may also like
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी: बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन और चुनौतियाँ
भैंसे की रेस ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम, देखें वायरल वीडियो
बिग बास-19 की प्रतिभागी तान्या मित्तल के खिलाफ ग्वालियर में शिकायत
मप्रः मंत्री काश्यप ने ली भोपाल मेट्रो के शीघ्र संचालन कार्य की जानकारी
ग्वालियर जिले में आज 12वी कक्षा तक के बच्चों के लिये अवकाश घोषित