इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में अभी साढ़े 3 साल का समय बाकी हैं, लेकिन संगठन को मजबूत करने की दिशा में कांग्रेस लगातार काम कर रही है। प्रदेश कांग्रेस में नियुक्तियां की जा रही हैं। पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में तत्कालीन डिप्टी सीएम तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट की 2020 में गहलोत सरकार के खिलाफ बगावत के बाद राजस्थान कांग्रेस के सभी विभाग और प्रकोष्ठ भंग कर दिए गए थे। अब इन प्रकोष्ठों और विभागों में नियुक्तियों का सिलसिला शुरू हो गया है।
दी गई नियुक्तियां
मीडिया रिपोटर्स की माने तो शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस ने एक साथ 7 प्रकोष्ठों का गठन कर दिया। इसमें मुकुल गोयल को उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया। भरत मेघवाल को कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी दी गई है। योगिता शर्मा को अभाव अभियोग प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बनाया गया। अमीन पठान को खेल-कूद प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है। सुशील पारीक को पर्यावरण संरक्षण प्रकोष्ठ का प्रदेशाध्यक्ष तथा जीवण खान कायमखानी को स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है।
कार्यकारिणी का होगा गठन
मीडिया रिपोटर्स की माने तो संदीप यादव को सहकारिता प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी दी गई है। अब जल्द ही प्रकोष्ठ प्रमुख अपनी राज्य और जिला कार्यकारिणी का गठन करेंगे। जिससे कांग्रेस संगठनात्क नियुक्तियों की तादाद बढ़ेगी और हजारों नये कार्यकर्ताओं की फौज कांग्रेस संगठन से जुड़ेगी। प्रदेश कांग्रेस में कुल 18 प्रकोष्ठों में से अब तक 11 पर नियुक्तियों का काम पूरा हो चुका है। वहीं, 11 विभागों में से 6 विभागों के गठन का काम पूरा हो चुका है।
pc- morningnewsindia.com
You may also like
जंगल में संबंध बना रहा था कपल तभी पहुंच गए गांववाले, गर्लफ्रेंड ने जोड़े हाथ, बॉयफ्रेंड धमकी देते हुए बोला- वीडियो मत बनाना, नहीं तो…
पोस्ट ऑफिस में है आपका अकाउंट, तो कल नहीं कर पाएंगे कोई भी काम, जानें क्या है कारण
पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे ने फर्जी कंपनियों के जरिए 16.7 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग की, ईडी का अदालत में दावा
MP: आदिवासी युवकों की थाने में बेरहमी से पिटाई, फिर गुप्तांगों में मिर्ची भरने के आरोप, DIG ने दिए जांच के आदेश
राजस्थान: इन यंग IAS ऑफिसर को सरकार ने दी पोस्टिंग, जानिए शुरुआती कामकाज, कहां करेंगे ये अफसर