इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा सप्ताह में दो बार दिल्ली का दौरा कर चुके हैं और पूर्व सीएम राजे भी पीएम से मिल चुकी है। ऐसे में पीएम मोदी और अमित शाह से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मुलाकात के बाद से ही प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर काफी चर्चा है।
खबरों की माने तो अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने सोमवार को जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की। दोनों की यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच कई लंबित राजनीतिक नियुक्तियों और संगठनात्मक मुद्दों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई है।
दरअसल, बीते दिनों मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एक हफ्ते के अंदर दो बार दिल्ली गए, वहां पर सीएम भजनलाल की पीएम मोदी और अमित शाह से मुलाकात हुई। भजनलाल शर्मा के दिल्ली दौरे कई मायने में काफी अहम रहे है। वसुंधरा राजे की पीएम मोदी से मुलाकात के अगले दिन भजनलाल शर्मा ने भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ मीटिंग की है। ऐसे में माना जा रहा हैं की प्रदेश में जल्द ही नियुक्तियों का दौर शुरू होने वाला है।
pc- khabredinraat.com
You may also like
गोभी के स्वास्थ्य लाभ: जानें कैसे यह सब्जी करती है चमत्कार
चुप क्यों हैं प्रधानमंत्री? ट्रंप के टैरिफ वार पर कांग्रेस का तीखा हमला
संपत्ति की रजिस्ट्री करवाकर ही खुद को मान बैठे हैं मालिक, तो खा जाएंगे धोखा, चाहिए होंगे ये 12 दस्तावेज
ट्रंप ने भारत पर लगाया कुल 50 प्रतिशत टैरिफ़, मोदी सरकार ने फ़ैसले को 'अकारण और तर्कहीन' बताया
Delhi Flood: 72 घंटों में दिल्ली में आ सकती है बाढ़, हथिनीकुंड बैराज में यमुना खतरे के निशान पर