Next Story
Newszop

jokes: पत्नीः कोई नया शेर सुनाओ......

Send Push

पत्नीः कोई नया शेर सुनाओ?
पति: संगमरमर से तराशा,
खुदा ने तेरे बदन को..
पत्नी (खुशी से): आगे?


पतिः बाकी बचा पत्थर उसने
तेरी अक्ल पे रख दिया।

बीवी ने पेंटर से अपना पेन्टिग बनवाया
फिर कुछ सोच कर पेंटर को कहा की


गले में नवलखा हार भी बना दो
पेंटिंग बनने के बाद पेंटर ने पूछा आपने
ऐसा क्यों किया।।
बीवी बोली कभी मै मर गयी तो ये दूसरी
शादी कर लेंगे
नई वाली आएगी तो ये हार ढूंढेगी और
मिलेगा नहीं तो झगड़ा होगा
तब मेरी आत्मा को सच्चा सुकून मिलेगा .
इसे कहते है, जिंदगी के साथ भी
और जिंदगी के बाद भी

Loving Newspoint? Download the app now