Joke 1:
टीचर – अगर कोई स्कूल के
सामने bomb रख जाए,
तो तुम क्या करोगे ?
स्टूडेंट – 1 – 2 घंटे देखेंगे अगर
कोई ले जाता है तो ठीक है
वरना Staff Room में रख
देंगे।
Joke 2:
टीचर ने बच्चे की काँपी पर नोट लिख
कर भेजा
कृपया बच्चों को नहला कर भेजा करें
जवाब में बच्चे की माँ ने लिखा
कृपया बच्चों को पढ़ाया करें
सूंघा न करें ।

Joke 3:
एक बार भूगोल की टीचर ने बच्चों से
पूछा – गंगा कहाँ से निकलती है
और कहाँ जाकर मिलती है..?
एक बच्चे ने खड़े होकर कहा :-
मैडम गंगा घर से निकलती है
और स्कूल के पीछे जाकर कालू से
मिलती है।
Joke 4:
टीचर
“मान लो तुमने अपने दोस्त को 500 रूपए दिए …
मगर उसे सिर्फ 200 रुपये की जरूरत है तो बताओ वो तुम्हे
कितने वापिस देगा ?
स्टूडेंट – “एक भी नहीं सर !”
टीचर – “क्या तुम इतना गणित भी नहीं जानते ?”
स्टूडेंट – “गणित तो जानता हूँ सर पर आप मेरे कमीने
दोस्तों को नहीं जानते !

Joke 5:
तीसरी क्लास का बच्चा (टीचर से) मैडम मै आपको
कैसा लगता हूँ ??
मैडम:- सो स्वीट…
बच्चो :- तो मै अपने मम्मी पापा को कब भेजूं आपके
घर ?
मैडम : क्यों ?
बच्चा :- बात आगे बढाने के लिये………!
मैडम :- ये क्या बकवास है ??
बच्चा :- ट्युशन के लिए ……!
क्या मैडम आप भी ना… कसम से व्हाट्सएप पढ पढ कर
बिगड गई हो.।
Joke 6:
लड़के का पिता अपने लड़के को बहुत जोर जोर से पीट
रहा था….
पडोसी : क्यों मार रहे हो इतना, क्या हुआ?
लड़के का पिता : कल सुबह इसका स्कूल का result
आनेवाला है…
पडोसी : लेकिन आज क्यों मार रहे हो??
लड़के का पिता : भाई मैं आज शाम को अपने गाँव जा रहा
हूँ…
You may also like
'लॉन्ग रेंज' सेट में पाकिस्तानी आकाओं की कुंडली...पहलगाम के आतंकी छोड़ गए राज...ऑपरेशन महादेव में आगे क्या?
Bullet Train: 12 मंजिला बिल्डिंग की ऊंचाई से गुजरेगी बुलेट ट्रेन, साबरमती नदी पर बन रहा है सबसे ऊंचा पुल
मामला गंभीर है! पहले मैच में शतक के बाद यशस्वी जायसवाल को हुआ क्या है? सुनील गावस्कर ने पकड़ी कमजोरी
Kumar Dharmasena Controversy: टीम इंडिया से साथ हुई ओवल टेस्ट में बेईमानी? अंपायर कुमार धर्मसेना पर लगे गंदे आरोप
मनाेज कुमार सिंह को भी मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी? क्या अखिलेश यादव वाली 'आलोक' राह चलेंगे याेगी आदित्यनाथ