इंटरनेट डेस्क। ट्विंकल खन्ना और काजोल का अभी एक शो चल रहा हैं और उसका नाम हैं टू मच, इस शो में सलमान खान और आमिर खान आए। इस दौरान चारों एक्टर्स ने खूब सारे सवाल जवाब किए। इतना ही नहीं इन्होंने एक-दूसरे को लेकर कई शॉकिंग कमेंट्स भी दिए हैं। ट्विंकल ने तो सलमान के खुद को एटरनल वर्जिन कहने का मजाक भी बनाया।
जानकारी के अनुसार उन्होंने कहा कि सलमान और आमिर में कुछ भी सेम नहीं है सरनेम को छोड़कर। सलमान के वर्जिन वाले स्टेटमेंट पर ट्विंकल ने कहा कि सलमान खान खुद को एटरनल वर्जिन बोलते हैं। सलमान इस पर हामी भी भरते हैं फिर बोलते हैं कि कैसे आमिर की वहीं कई बार शादी हो चुकी है। बता दें कि यह पहली बार नहीं जब सलमान ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ऐसा बोला हो।
2013 में कॉफी विद करण शो में सलमान ने खुद को वर्जिन कहा था। उन्होंने यह भी कहा था कि मैंने खुद को उसके लिए बचा रखा है जिससे शादी करूंगा। सलमान कहते हैं अपने भाई, बहन, मां, पापा या फैमिली के लिए रोना ठीक है, लेकिन इसलिए नहीं रोना क्योंकि गर्लफ्रेंड छोड़कर चली गई।
pc- aaj tak
You may also like
यशस्वी जायसवाल Rocked शाई होप Shocked! 23 साल के लड़के ने डाइव करके लपका बवाल कैच; देखें VIDEO
यूपी विधानसभा में विपक्ष के नेता बोले- 'मुझे बरेली जाने से रोका जा रहा'
Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर इन 5 रंगों के कपड़े पहनना हो सकता है अशुभ, जानें वजह
जयपुर विकास प्राधिकरण का विस्तार: अब 17 तहसीलों के 632 गांव होंगे जेडीए के अधीन
वरुण धवन और जान्हवी कपूर की नई फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की चर्चा