इंटरनेट डेस्क। ने सोमवार को देश को संबोधित किया। लेकिन करीब आधा घंटा पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सबके सामने आकर एक बड़ा बयान देेते हुए सबको चौंका दिया। उन्होंन कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान जंग को नहीं रोकते तो अमेरिका दोनों देशों के साथ अपना कारोबार रोक देता। उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मैंने एक संभावित न्यूक्लीयर वॉर को रोक दिया।
अमेरिकी शेयर बाजार में दिखी तेेजी
वहीं दूसरी ओर भारत के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। इसकी वजह पाकिस्तान नहीं बल्कि चीन है, वास्तव में अमेरिका और चीन के बीच सफल ट्रेड टॉक के बाद अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है, अमेरिकी-चीन वार्ता में तय हुआ है कि दोनों देश अब 90 दिनों के लिए एक दूसरे पर हाई टैरिफ नहीं लगाएंगे। जिसकी वजह से अमेरिकी शेयर बाजार निवेशकों के कांफिडेंस में इजाफा देखने को मिला है।
वर्ना रोक देते ट्रेडः ट्रंप
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान वॉर को नहीं रोकते तो वह दोनों देशों से ट्रेड रोक देते। उन्होंने कहा कि हमने भारत और पाकिस्तान दोनों को वॉर को लेकर टोका था और ट्रेड रोक देने की धमकी दी थी, जिसके बाद दोनों देशों ने हमारी बात मानी और सीजफायर किया। इससे पहले ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के सीजफायर में मध्यस्थता का दावा किया था, जिसे भारत की ओर से खारिज किया था।
pc- fortune.com
You may also like
Yogi Adityanath : यूपी में अपराध पर बड़ी लगाम, 8 साल में 230 अपराधियों पर सख्त कार्रवाई
Ration Card: ये तीन गलतियां करने पर कैंसिल हो सकता है आपका राशन कार्ड, जाने आप
भारत-पाकिस्तान तनाव: अमेरिका की भूमिका को लेकर क्यों उठे सवाल?
जयपुर ब्लास्ट सर्वाइवर! 17 साल से पेट और जांघ में बम के टुकड़े लेकर जी रहा है ये शख्स, मौत हर पल साथ चल रही है
South-west monsoon : भारत में फिर से मंडरा रहा है तूफान का खतरा, कई राज्यों में हाई अलर्ट जारी