इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजनीति में कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता रहता हैं, कभी कोई नेता कुछ बयान देता हैं तो कभी कुछ। ऐसे में राजस्थान की राजनीति में एक बार फिर तीखी बयानबाजी और पुराने आरोपों का दौर शुरू हो गया है। जोधपुर में मीडिया से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर उनकी सरकार गिराने की कोशिशों का आरोप दोहराया।
इन नेताओं का लिया नाम
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस बार गहलोत ने सीधे तौर पर उनकी सरकार गिराने की कोशिश करने वाले नेताओं के नाम भी बताए। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और जोधपुर से सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत पर षड्यंत्र रचने का आरोप लगाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक की तरह राजस्थान में भी सरकार गिराने की कोशिश की गई थी, लेकिन हम डटकर खड़े रहे और लोकतंत्र को बचा लिया।
सबूत होने का दावा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पूर्व सीएम गहलोत यहीं नहीं रुके। उन्होंने यह भी दावा किया कि बीजेपी द्वारा विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश की गई थी, और उनके पास इसके पक्के सबूत मौजूद हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि जब बीजेपी संविधान दिवस मना रही है, तो क्या ऐसी गतिविधियां संविधान का सम्मान हैं? उन्होंने इमरजेंसी काल की भी चर्चा की और कहा कि कांग्रेस ने उस दौर की गलतियों के लिए माफी मांगी थी। लेकिन आज जो हो रहा है, वह अघोषित आपातकाल जैसा है।
pc- india today
You may also like
ind vs eng: मैनचेस्टर में इतना सा काम करते ही रवींद्र जडेजा के नाम दर्ज हो जाएगी ये खास उपलब्धि
केरल की ताड़ी में अब होगा ज्यादा नशा, सरकार ने तय की अल्कोहल लिमिट
जुबान पर चम्मच से इलाज? 1 मिनट में जानिए वो तरीका जो बदल देगा आपकी सेहत का खेल˚
ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में गूगल और मेटा को ईडी का नोटिस, 21 जुलाई को पूछताछ
उत्तर प्रदेश में आंधी, बारिश और बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत, सीएम ने लिया संज्ञान