इंटरनेट डेस्क। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश शोक में है। जिन्होंने अपनों को खोया हैं वो गम के आगोश में है। ऐसे में आम जनता से लेकर संत समाज तक में रोष व्याप्त है। वृंदावन के संत प्रेमानंद जी महाराज ने इसकी कड़ी निंदा की है। उन्होंने कश्मीर के पहलगाम हमले के बाद दोषियों को कड़ी सजा देने की बात कही है।
संत प्रेमानंद जी महाराज ने क्या कहा ?
मीडिया रिपोटर्स की माने तो संत प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि आततायी, आतंकी, दुष्टों का विनाश करो जो अधर्म में चल रहे हैं। अधर्मियों का विनाश करो जो असहाय जन हैं उनकी सहायता करो। कौन सा ऐसा धर्म है जो दूसरे का अहित करके पुष्ट होता हो। वो धर्म नहीं अधर्म है।
जानकारी के अनुसार संत प्रेमानंद जी महाराज ने कहा कि यदि एक व्यक्ति से पूरा गांव नष्ट हो रहा हो, एक गांव से एक जिला नष्ट हो रहा हो और एक जिले से पूरा देश नष्ट हो रहा हो तो उसे शासन में ले लेना चाहिए क्यूंकि ऐसे करने से पुरे जीव बच रहे हैं।
pc- jansatta
You may also like
पहलगाम हमले में बड़ा खुलासा, हाफिज सईद ने पाकिस्तान से रची पूरी साजिश, कश्मीर में फैला रखा है आतंक का जाल
महिला ने 800 रुपये में 3 करोड़ का बंगला अपने नाम कराया, जानें कैसे
25 अप्रैल, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
IPL 2025: क्या होता अगर गौतम गंभीर CSK के हेड कोच या मेंटर होते?
रील वाली दुनिया में खत्म होता जा रहा फील, फोटो की फ्रेम से भी नहीं सज रही घरों की दीवारें