Next Story
Newszop

Rajasthan: पायलट का बड़ा बयान, सरकार बताए कितने समय में पूरी होगी जातिगत जनगणना और क्या होंगे इसके मापदंड

Send Push

इंटरनेट डेस्क। देश की केंद्र सरकार ने हाल ही में जातिगत जनगणना की घोषणा की है। इस घोषणा का श्रेय विपक्ष के लोग खुद को दे रहे है तो वहीं भाजपा के नेता भी निशाना साधने से नहीं चूक रहे है। ऐसे में इंडिया गठबंधन के नेताओं ने दिल्ली में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया, जिसमें कांग्रेस के दिग्गज नेता ने बड़ी बात कही।

क्या कहा पायलट ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कहा कि पूरी बीजेपी सरकार और नेताओं के तमाम विरोध के बावजूद, कई वर्षों से राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को लेकर बहुत प्रखर रहे। बीजेपी के एक बहुत बड़े नेता का बयान आया था- बंटोगे तो कटोगे

पायलट ने आगे कहा कि इस मुद्दे को उठाने के लिए कांग्रेस नेताओं और राहुल गांधी को अर्बन नक्सल कहा गया। वही दल, वही सरकार, जो 11 साल से सत्ता में है, उन्होंने जातिगत जनगणना को देश और समाज के लिए जहर की संज्ञा दी थी। आज जनता के दबाव में कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के लगातार संसद के अंदर-बाहर इस मांग को उठाने पर, मोदी सरकार यह समझ गई कि जन भावना कांग्रेस के साथ है। पायलट ने कहा हम चाहते हैं कि बिना समय खोए सरकार यह घोषणा करें कि कितने समय में जातिगत जनगणना पूरी होगी और क्या मापदंड तय किए जाएंगे।

pc- business-standard.com

Loving Newspoint? Download the app now