Joke 1:
जीजा (सुहागरात को दूध पीकर बोला) – यह कैसा दूध है ?
साली – वो केसर खत्म हो गया था
तो मैंने आपकी पॉकेट से विमल पान मसाला निकालकर डाल दिया।
क्योंकि, इसके दाने-दाने में है केसर का दम।
Joke 2:
जीजा – तुम गर्ल्स इतनी ब्यूटीफुल क्यों होती हो ?
साली – क्योंकि, भगवान ने हमें अपने हाथों से बनाया है।
जीजा – आप बोल तो ऐसे रही हो, जैसे हमें तो मजदूरों ने ठेके पर बनाया है।

Joke 3:
साली – जीजा जी आपके 4 साल में 5 बच्चे,
ये क्या कर रहे हो आप ?
जीजा – अरे आप लोगों ने ही तो बोला था कि
जीजा जी मेरी बहन को कभी खाली पेट मत रखना।
देख लो एक महीने भी खाली पेट नहीं रखा है।
Joke 4:
पत्नी (चिल्ला कर बोली) – आज शाम को जल्दी घर आ जाना
पति – क्यों कुछ खास है क्या ?
पत्नी – मायके से रिश्तेदार आ रहे हैं।
पति – मेरा दिमाग मत खाओ।
मैं बिजी हूँ, कौन-कौन आ रहा है ?
पत्नी – मेरी दोनों छोटी बहनें आ रही हैं।
पति (खुश होकर) – अरे डार्लिंग,
तुम्हारे रिश्तेदार मतलब मेरे रिश्तेदार
आज पक्का टाइम से आ जाऊँगा।

Joke 5:
जीजा – अच्छा साली साहिबा,
आप ये बताओ कि रात और सुहागरात में क्या अंतर होता है ?
साली – असल बात बताऊँ जीजा जी !
सुहागरात में हमें केवल अपने पति के साथ सोना होता है।
जबकि, अन्य रातों में इस पर कोई पाबन्दी नहीं होती है।
You may also like
पाठ्यक्रम में 'ऑपरेशन सिंदूर' को शामिल करना सराहनीय, भारत के गौरवमयी इतिहास से जुड़ेंगे बच्चे: राजीव रंजन
बिहार सफाई कर्मचारी आयोग के गठन का ऐलान ऐतिहासिक: संजय झा
अभिनेत्री सोमी अली ने आदित्य पंचोली पर लगाए गंभीर आरोप, सूरज को बताया जिया की मौत का जिम्मेदार
X का नया फीचर खोल देगा पोल, कौन सी पोस्ट चेलगी या नहीं सब चलेगा पता
रज़िया सुल्तान: दिल्ली की मुस्लिम महिला शासक जिन्होंने पाबंदियों को तोड़ा - विवेचना