इंटरनेट डेस्क। चंबल नदी के कैचमेंट इलाके में मूसलाधार बारिश के कारण लबाबल हुए कोटा बैराज और जवाहर सागर डैम के गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। कोटा में कुछ इलकों में बुधवार को भी तेज बारिश का दौर देखने को मिला। इसके चलते कोटा से लेकर धौलपुर तक चंबल नदी के किनारे बसी बस्तियों में जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है और रेस्क्यू टीम को तैनात कर दिया है।
नयापुरा-कुंहाडी पुल पर आवागमन बंद
कोटा बैराज से 5 गेट खोलकर 80,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जबकि जवाहर सागर डैम से तीन गेट खोलकर 62,000 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। इससे नयापुरा और कुंहाडी इलाके को जोड़ने वाली रियासतकालीन पुल पर पानी आ गया है।
जल संसाधन विभाग अलर्ट मोड पर
जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता अरुण कुमार मीणा ने बताया कि जैसे-जैसे जवाहर सागर बांध और राणा प्रताप सागर बांध से पानी की निकासी होगी, उसके अनुसार कोटा बैराज से भी पानी की निकासी की मात्रा को बढ़ाया जाएगा।
pc- rk
You may also like
Sanwariya Seth: भक्ति जब सच्ची हो, तो भगवान भी बहीखाता संभालते हैं, सांवलिया सेठ के खजाने में हुई नोटों की बारिश
लालू यादव की पूरी ''राजनीति परिवारमोह'' की प्रतीक: रत्नेश सदा
बिजली विभाग की छापेमारी दल ने तीन को बिजली चोरी करते पकड़ा,केस दर्ज
जींद : सीजेएम ने किया नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण
सिरसा: दिशा की बैठक में सांसद सैलजा ने अधिकारियों को सुनाई खरी-खोटी