टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा दौर के सबसे चर्चित बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली ने आखिरकार अपने टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास पर पहली बार खुलकर बयान दिया है। विराट ने अपने चिर-परिचित अंदाज में इस गंभीर विषय को भी हंसी-मजाक में बदल दिया। उन्होंने कहा, “मैंने दो दिन पहले ही अपनी दाढ़ी रंगी है… जब हर चार दिन में दाढ़ी रंगनी पड़े, तब आप समझ जाते हो कि वक्त आ गया है!”
कोहली ने यह बयान लंदन में भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के ‘YouWeCan’ फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक स्पेशल फंडरेजर डिनर में दिया। इस इवेंट में भारतीय क्रिकेट जगत की कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं।
‘दा बीयर्ड जोक’ ने सबको हंसायायुवराज सिंह के इस फंडरेजर इवेंट के दौरान गौरव कपूर ने विराट कोहली से टेस्ट संन्यास पर सवाल पूछ लिया। विराट पहले तो स्टेज पर मौजूद नहीं थे, लेकिन जैसे ही वे आए, उन्होंने अपनी सफेद होती दाढ़ी का किस्सा छेड़ दिया। विराट ने कहा कि क्रिकेटर के लिए मैदान के अंदर जितना मुश्किल खुद को फिट रखना होता है, उतना ही बड़ा चैलेंज कैमरे के सामने अपनी इमेज को भी बनाए रखना होता है।
कोहली के इस बयान को सोशल मीडिया पर ‘दा बीयर्ड जोक’ के नाम से शेयर किया जा रहा है और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
रवि शास्त्री के लिए बोले दिल की बातविराट कोहली ने इस मौके पर पूर्व कोच रवि शास्त्री के योगदान को भी याद किया। कोहली ने कहा कि अगर शास्त्री भाई का सपोर्ट नहीं होता तो टेस्ट क्रिकेट में उनका सफर शायद वैसा नहीं होता जैसा रहा। कोहली बोले, “रवि भाई हमेशा फ्रंटलाइन पर खड़े रहते थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस हो या ड्रेसिंग रूम, उन्होंने मुझे हर मुश्किल वक्त में बैक किया। उनकी वजह से ही मैं टेस्ट क्रिकेट में बेखौफ खेल पाया।”
युवराज सिंह फाउंडेशन का खास इवेंटयह इवेंट सिर्फ एक डिनर नहीं बल्कि युवराज सिंह के ‘YouWeCan’ फाउंडेशन के लिए फंड जुटाने के मकसद से आयोजित किया गया था। कैंसर से जंग लड़ने वालों के लिए युवराज की इस पहल को सभी क्रिकेट सितारों ने खुलकर सपोर्ट किया।
डिनर में टीम इंडिया के कई खिलाड़ी, कोचिंग स्टाफ और क्रिकेट की दिग्गज हस्तियां जैसे सचिन तेंदुलकर, क्रिस गेल, ब्रायन लारा, केविन पीटरसन और गौतम गंभीर भी नजर आए।
विराट कोहली को केविन पीटरसन के साथ हंसी-मजाक करते और पुरानी यादें ताजा करते हुए कैमरे में भी कैद किया गया।
विराट का टेस्ट करियर और आगे की राहविराट कोहली ने पिछले कुछ सालों में टेस्ट क्रिकेट में भारत को कई यादगार जीत दिलाई हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को विदेशों में भी जीत दिलाई और भारतीय क्रिकेट में एक नई ‘आक्रामक संस्कृति’ को जन्म दिया। कोहली के संन्यास से जहां फैंस को झटका लगा, वहीं उनका कहना है कि अब वह अपने परिवार और अन्य फॉर्मेट्स पर ज्यादा ध्यान देंगे।
हालांकि अभी भी विराट वनडे और टी20 में खेलना जारी रखेंगे। इसके अलावा IPL में भी उनका जलवा देखने को मिलेगा।
विराट और अनुष्का की तस्वीरें भी बनीं चर्चाविराट कोहली हाल ही में अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ लंदन की सड़कों पर घूमते भी नजर आए। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिसमें दोनों एक-दूसरे के साथ वक्त बिताते दिखे।
फैंस को क्या उम्मीद?फैंस अब कोहली को वनडे और T20 में खेलते देखने को लेकर उत्साहित हैं। साथ ही उम्मीद की जा रही है कि अब वे अपनी पर्सनल लाइफ और ब्रांड्स पर भी ज्यादा ध्यान देंगे। विराट का यह मजाकिया बयान उनके चाहने वालों के लिए एक राहत भी है कि ‘किंग कोहली’ अभी कहीं जाने वाले नहीं हैं।
You may also like
क्या कभी देखा है ऐसा? ऑस्ट्रेलिया के इस तेज़ गेंदबाज़ ने डाली ऐसी गजब गेंद कि बीच से ही चिर गया स्टंप; VIDEO
कम दाम पर सोना-चांदी खरीदने का मौका, कीमतों में आई गिरावट
'तन्वी द ग्रेट' देखकर इमोशनल हुए अक्षय कुमार, बोले- 'फिल्म ने रुला दिया'
'दिल्ली दंगा पूर्व नियोजित साजिश थी', एसजी तुषार मेहता ने शरजील इमाम और खालिद की जमानत का विरोध करते हुए कहा
Love Island USA सीजन 7 का ग्रैंड फिनाले: जानें कब और कैसे देखें