इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा हैं। ऐसे में विधानसभा में सीसीटीवी कैमरे लगाने के खिलाफ कांग्रेस के विधायकों ने प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने कैमरा को जग्गा जासूस बताया। इतना ही नहीं कांग्रेस विधायकों ने सदन में लगे सीसीटीवी कैमरों को हटाने की मांग की।
बता दें कि साफा पहनने वाले विधायकों के साफे पर जग्गा जासूस लिखा सीसीटीवी कैमरे का स्टीकर लगाया तो कई विधायक टोपी पहने नजर आए और जमकर नारेबाजी की। नेता प्रतपिक्ष टीकाराम जूली ने आरोप लगाया कि विपक्ष के विधायकों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो टीकाराम जूली ने कहा जग्गा जासूस बहुत ही मशहूर जासूस रहा है, जिसके किस्से पूरी दुनिया में मशहूर हुए हैं। वैसी ही जासूसी यहां की सरकार करवा रही है, भजनलाल जी तो विधायक दल की बैठक में कहकर गए हैं कि मुझे पता है कौन क्या कर रहा है, यहां तक कि मंत्रियों से भी कहा है कि आपके ड्राइवर भी जासूसी कर रहे हैं, इसका मतलब ये ड्राइवरों के भी फोन टैप कर रहे हैं, ये सब अखबार में आया है. ये भी निजता का उल्लंघन है।
pc- ndtv raj
You may also like
IND vs WI, 2nd Test: यशस्वी जायसवाल की दमदारी पारी, भारत ने पहले दिन वेस्टइंडीज पर कसा शिकंजा
IND vs WI: जायसवाल ने इस मामले में की कोहली की बराबरी, भारत ने पहले दिन बनाए 318 रन
धनतेरस पर भूलकर भी न दें किसी को उधार में ये चीजें, एक छोटी सी गलती करा सकती है भारी धन हानि!
सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी के साथ ₹10 से कम के ये 4 Penny Stocks भी आज 15% तक चढ़े, जानिए नाम और रिटर्न
नफरत और तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं ओवैसी: यासिर जिलानी