Next Story
Newszop

परमाणु मुद्दे पर बातचीत को लेकर Iran ने अब अमेरिका के सामने रख दी हैं ये शर्तें

Send Push

इंटरनेट डेस्क। अमेरिका के साथ परमाणु मुद्दे पर बातचीत को लेकर ईरान ने एक बार फिर से बड़ा बयान दिया है। ईरान दुनिया की महाशक्ति कहे जाने वाले अमेरिका के साथ परमाणु मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार है। हालांकि इसके लिए उसने भरोसे और सम्मान की बुनियादी शर्तें रखीं अमेरिका के सामने रख दी है। यानी ईरान अपनी जिद पर अड़ा हुआ है।

खबरों के अनुसार, ईरान के उप विदेश मंत्री काजिम घरीबाबादी ने इस संबंध में साफ कर दिया कि अमेरिका को सबसे पहले विश्वास बहाली के लिए ठोस और सार्थक कदम उठाने होंगे। आज इस्तांबुल में ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और यूरोपीय संघ के उप विदेश नीति प्रमुख के साथ होने वाली अहम बैठक से पहले ईरान की ओर से ये बड़ा बयान सामने आया है।

ईरान ने रखी है ये शर्तें
ईरानी उप मंत्री घरीबाबादी ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस संबंध में कहा कि हम अमेरिका के साथ वार्ता के लिए तैयार हैं, लेकिन कुछ बुनियादी सिद्धांतों पर कायम रहना जरूरी है। इस संबंध में उन्होंने अमेरिका के सामने कुछ शर्तें रख दी हैं, जिनमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ईरान का भरोसा फिर से बहाल करना, वार्ता मंच का सैन्य कार्रवाई या किसी गुप्त एजेंडे के लिए इस्तेमाल न करना, परमाणु अप्रसार संधि तहत ईरान के वैध अधिकारों का सम्मान करना और सभी आर्थिक प्रतिबंधों को हटाना शामिल है।

अमेरिकी बमवर्षक विमानों ने ईरान के परमाणु ठिकानों को बनाया था निशाना
जून में ईरान और इजराइल के बीच चली 12 दिन की जंग के बीच अमेरिकी बमवर्षक विमानों ने ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया था, जिससे तनाव चरम पर पहुंच गया था। इस हमले में ईरान को भारी नुकसान उड़ान पड़ा था।

PC:punjabkesari
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now