इंटरनेट डेस्क। भजनलाल सरकारमें कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अब आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल को एक सलाह दे डाली है। खबरों के अनुसार, भाजपा नेता ने कहा कि हनुमान बेनीवाल ने जिस तरह नरेश मीणा के मंच से उनके लिए शब्दों का प्रयोग किया, वह अनुचित था। कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अब नागौर सांसद बेनीवाल को सलाह देते हुए बोल दिया कि सोच-समझकर बोलना चाहिए। मैंने हमेशा समाज के युवाओं को आगे बढ़ाया है, एक लंबी लिस्ट है जिन लोगों को मैंने राजनीति में आगे बढ़ाया और आज वे अलग-अलग पदों पर आसीन हैं।
इस दौरान मीणा ने ये बोल दिया कि उनका राजनीतिक कॅरियर संघर्ष से बना है, मैंने यह मुकाम किसी चुनावी रैली या किसी के सहारे नहीं बनाया है। प्रदेश में आरएलपी या तीसरे मोर्चे की संभावनाओं पर भी किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि यह प्रयोग पहले भी किया जा चुका है और हर बार असफल रहा है।प्रदेश की सियासत में यह संभव नहीं है। हालांकि इस दौरान उन्होंने ये भी बोल दिया कि आरएलपी कामयाब होती है किसान का बेटा मुख्यमंत्री बनता तो अच्छी बात है।
राजे और भजनलाल दोनों का एक रथ पर सवार होकर प्रचार करना कार्यकर्ताओं के लिए सकारात्मक संदेश
इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा ने अंता विधानसभा सीट के उप चुनाव में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के एक साथ चुनाव प्रचार करने को लेकर भी बयान दिया है। उन्होंने इसे पार्टी एकजुटता का बड़ा संकेत बताया। दोनों नेताओं का एक रथ पर सवार होकर प्रचार करना कार्यकर्ताओं के लिए सकारात्मक संदेश है।
PC:hindi.moneycontrol
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

जापान में फिर से आया भूकंप, रिएक्टर स्केल पर 6.2 की रही तीव्रता

कौन हैं करुणेश त्रिपाठी? तैनाती मिली तो की खूब कमाई, अब 19.25 करोड़ रुपये की होगी वसूली

T20 World Cup 2026: कोलकाता और अहमदाबाद टी20 विश्व कप सेमीफाइनल के लिए शॉर्टलिस्ट, फिर भी बदल सकता है गेम

पोते नेˈ शिफ्ट करवाई दादा की 50 साल पुरानी झोपड़ी, बोला- आखिरी निशानी को यूं ही नहीं टूटने देता..﹒

मुंबई: धर्मेंद्र ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती, वेंटिलेटर सपोर्ट पर अभिनेता





