इंटरनेट डेस्क। आत्महत्या की खबर अपने आप में काफी झकझोर देने वाली होती है, खासकर जब परिवार की एक से ज्यादा लोग इस तरह का कदम उठाते हैं तो फिर दुख और भी ज्यादा होता है। कुछ इसी तरह का मामला गोरखपुर के हरपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां एक ही परिवार के तीन लोगों ने आत्महत्या करली है। आपको यह जानकर और भी ज्यादा आश्चर्य होगा की आत्महत्या के पीछे का विवाद मात्र ₹1500 को लेकर था। आत्महत्या करने वालों में मोहित कन्नौजिया उसकी मां कौशल्या देवी और बहन सुप्रिया शामिल हैं।
मोबाइल बनवाने के लिए मांगे 1500जानकारी के अनुसार मोहित अपनी मां और बहन के साथ दवा खरीदने के लिए बाजार निकला था। इस दौरान रास्ते में उसने अपने मोबाइल को ठीक करवाने के लिए मां से ₹1500 की मांग की। मां ने यह पैसे उसे समय देने के लिए मना कर दिया जिसके बाद में गुस्से से घर लौटा और घर आकर उसने फांसी लगा ली जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वह मोबाइल नहीं बनवा पाने के कारण इस कदर उदास हो गया कि उसने परिवार के और लोगों के बारे में नहीं सोचा और अपनी जान दे दी।
फांसी से लटका मिला मोहित
जब माँ और बहन बाजार से लौटी तो उन्हें मोहित फांसी में लटका हुआ मिला। दोनों मोहित के शव को पकड़ कर रोने लगे इसके बाद जो हुआ उसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। मोहित की मौत के बाद उसकी मां कौशल्या देवी और बहन सुप्रिया ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
PC : Moh
You may also like
पत्नी का ऐसा कौन सा रूप है जो उसका पति कभी नहीं देख सकता? जवाब चौंका देगा 〥
सिर्फ तेज दिमाग वाले लोग ही सुलझा पाएंगे ये 6 पहेलियां, क्या आपके दिमाग में है वो बात• 〥
क्या आप जानते है मक्खियों को बार-बार भगाने पर भी वह वापिस आपके ऊपर ही आकर क्यों बैठती हैं• 〥
इन 3 राशियों का पलटने वाला वाला हैं समय इतना पैसा आएगा की सभाल नहीं पाओगे, बना है अद्भुत संयोग
मुगल बादशाह आखिर क्यों रखते थे अपने हरम में किन्नर, जानिए इसके पीछे की वजह और किसने की इसकी शुरुआत• 〥