जयपुर। आज से लोगों को सस्ती चीजें मिलेंगी। वस्तु और सेवाकर सुधार पूरे देश में आज से प्रभावी रूप से लागू हो रहा है। इसका सबसे अधिक फायदा आमजन को मिलेगा।
इस संबंध में प्रदेश की भजनलाल सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीएम कार्यालय में रविवार को जीएसटी दरों के संबंध में मंत्रीगण और विधायकों की वीसी के माध्यम से आयोजित बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में किए गए सरलीकरण से गरीब, किसान, मध्यम वर्ग, व्यापारी और उद्योगपतियों सहित समाज के सभी वर्गों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा देशवासियों को त्यौहारों के शुभ अवसर पर जीएसटी दरों में कमी की अनूठी सौगात दी गई है। इसका व्यापक लाभ सुनिश्चित करने के लिए जन-जागरूकता आवश्यक है।
इस दौरान सीएम भलनलाल ने कहा कि राज्य में 22 से 29 सितम्बर तक जीएसटी सुधार एवं दर युक्तिकरण जन-जागरूकता कार्यक्रम ;जीएसटी बचत उत्सव शुरू किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य जीएसटी दरों में कटौती का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के साथ ही व्यवसायी वर्ग को प्रेरित करना है।
दो दरें 5 प्रतिशत व 18 प्रतिशत प्रभावी हो रही हैं
सीएम भजनलाल ने इस दौरान कहा कि वन नेशन वन टैक्स प्रणाली की ओर बढ़ते हुए देश में वर्ष 2017 में जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) लागू किया गया था। इसमें 5, 12, 18 व 28 प्रतिशत की चार अलग-अलग टैक्स स्लैब थी। प्रधानमंत्री मोदी ने गत स्वतंत्रता दिवस पर जीएसटी सुधारों की घोषणा की, जिसकी अनुपालना में अब 22 सितम्बर से देश में मुख्य रूप से दो दरें 5 प्रतिशत व 18 प्रतिशत प्रभावी हो रही हैं।
केवल विलासिता से संबंधित वस्तुओं पर ही 40 प्रतिशत टैक्स दर लागू होगी। उन्होंने कहा कि इस कदम से दैनिक उपयोग की अधिकांश वस्तुएं सस्ती होंगी और आमजन को बड़ी राहत मिलेगी। शर्मा ने कहा कि किसान, मध्यम वर्ग और स्वास्थ्य क्षेत्र को भी इस कटौती का फायदा मिलेगा। टैक्स कम होने से वस्तुओं की मांग बढ़ेगी, व्यापारी लाभान्वित होंगे तथा उद्योगों को सरल कर संरचना का लाभ मिलेगा।
PC:dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
दो मैचों में सुपर 4 की तस्वीर साफ, पाकिस्तान हुआ टूर्नामेंट से बाहर
कर्मचारी के सैलरी अकाउंट में आए` 1.42 करोड़ कंपनी बोली- गलती से भेजे वापस दो इस्तीफा देकर भागा
परिवारों के लिए बेस्ट है ये कार... GST घटने के बाद 10 लाख रुपये से कम में मिल रही हैं 7 सीटर कारें
ट्रंप के H-1B Visa से बढ़ेगा वर्क फ्रॉम होम कल्चर, कौन सी कंपनियां ज्यादा प्रभावित होगी?
ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, ध्रुव जुरेल के पास कमान