जयपुर। अंता विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से टिकट नहीं मिलने से एक बार फिर से नरेश मीणा को झटका लगा है। युवा नेता नरेश मीणा ने इस सीट के लिए कांग्रेस से टिकट की मांग की थी। उन्होंने राहुल और प्रियंका गांधी से भी इस सीट के लिए टिकट की मांग की थी। नरेश मीणा को अंता सीट से टिकट नहीं मिलने पर प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सचिन पायलट ने बुधवार को उदयपुर सर्किट हाउस में बड़ी संख्या में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अंता विधानसभा सीट पर सोच विचार करके टिकट दिया है। यह उपचुनाव कांग्रेस पार्टी जीतेगी। नरेश मीणा के टिकट कटने के सवाल पर पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन वायलट ने बोल दिया कि टिकट एक व्यक्ति को ही मिलता है। प्रमोद जैन भाया अनुभव उम्मीदवार हैं और वह अच्छा चुनाव लड़ेंगे।कांग्रेस पार्टी ने सोच विचार कर यह फैसला लिया है।
वहीं सचिन पायलट ने एक्स के माध्यम से कहा कि अंता विधानसभा उपचुनाव में प्रमोद जैन भाया को कांग्रेस प्रत्याशी घोषित करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। मुझे विश्वास है कि आपकी जनसेवा और क्षेत्र के प्रति समर्पण से आपको जनता का आशीर्वाद अवश्य प्राप्त होगा।
प्रमोद जैन भाया को प्रत्याशी बनाए जाने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं: जूली
वहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने इस संबंध में कहा कि अंता विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रमोद जैन भाया को प्रत्याशी बनाए जाने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। हमें विश्वास है कि आपका अनुभव, समर्पण और जनता के प्रति निष्ठा निश्चित रूप से कांग्रेस को विजय दिलाएगी। जय कांग्रेस, विजयी कांग्रेस।
PC:firstindia
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
भारत और झारखंड की समावेशी सोच को स्पीकर ने सीपीए सम्मेलन में किया प्रस्तुत
पतंजलि की नई रिसर्च: गंजेपन का आयुर्वेदिक इलाज संभव
भारत सरकार का नया ओवरसीज मोबिलिटी विधेयक, प्रवासी भारतीयों के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करेगा
ट्रम्प ने ईरान पर हुए हमलों को बताया गाजा शांति समझौते का निर्णायक कारक
मप्र ट्रैवल मार्ट 2025 : मध्य प्रदेश में लगेगा पर्यटन का महाकुंभ, भोपाल में 11 से 13 अक्टूबर तक होगा आयोजन