इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से रेप का एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है, जिसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। यहां पर एक व्यक्ति ने तलाक शुदा तीन बच्चों की मां को प्यार में फंसाकर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया है। आरोपी ने महिला के गर्भवती होने पर मंदिर ले जाकर मांग भर शादी कर ली। इसके बाद उसने कोर्ट मैरिज के नाम पर आनाकानी की। इस संबंध में पीड़ित ने चिनहट पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, मूलरूप से बिहार निवासी पीड़िता पति से तलाक के बाद अपने तीन बच्चों के साथ चिनहट में रहने लगी थी। वह यहां पर नौकरी कर वह बच्चों का पालन पोषण कर रहीं थी। इस दौरान महिला की मुलाकात सीतापुर सकरन निवासी दिनेश कुमार से हुई। आरोपी ने महिला को अपने प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया। इस दौरान आरोपी ने दुष्कर्म भी किया। गर्भवती होने पर आरोपी दिनेश ने महिला के मंदिर में जाकर मांग भर दी। हालांकि आरोपी कोर्ट मैरिज पर टालमटोल करने लगा।
दूसरी शादी की तैयारी कर रहा था परिवार
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दिनेश ने उनसे मकान बनवाने के नाम पर 10 लाख रुपए भी ले लिए। इस दौरान बाराबंकी में उसका गर्भपात करा दिया। उसके बाद दिनेश उसे छोड़कर फरार हो गया। दिनेश की तलाश में महिला सीतापुर पहुंची तो जानकारी मिली कि उसके घर वाले दूसरी शादी की तैयारी कर रहे हैं। इसके बाद महिला ने सीतापुर के सकरन थाने में मामला दर्ज करवाया। इसके बाद पंचायत के फैसले बाद दिनेश ने महिला को पत्नी बनाकर घर में रख लिया। हालांकि एक सप्ताह बाद आरोपी व उसके घरवालों ने मारपीट कर महिला को घर से निकाल दिया।
PC:bbc
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
IRE vs ENG 1st Pitch Report: आयरलैंड बनाम इंग्लैंड, जान लीजिए कैसा रहा है डबलिन की पिच का मिजाज़
बच्चे को कभी नहीं खिलानी` चाहिए ये 8 सफेद चीजें, बच्चों के डॉक्टर ने दी माता-पिता को सलाह
नींद और सेहत का सुपरस्टार हार्मोन 'मेलाटोनिन'! रिसर्च क्या कहती है?
ब्याज दरों पर फेड के निर्णय से पहले भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद, सरकारी बैंकिंग शेयरों में हुई खरीदारी
IRE vs ENG T20 Record: आयरलैंड बनाम इंग्लैंड, यहां देखें T20 हेड टू हेड रिकॉर्ड