इंटरनेट डेस्क। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बराबर बनी हुई है। इस हालत में जानकारी मिली है कि राजस्थान में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी रेंजर को गिरफ्तार किया है। बता दें कि यह अपने आप में काफी महत्वपूर्ण इसलिए माना जा रहा है क्योंकि दोनों देशों के बीच फिलहाल तनाव काफी बढ़ा हुआ है। पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा एजेंसी या काफी अलर्ट मोड में है।
BSF ने दर्ज कराया था अपना विरोधबता दें कि बीएसएफ का जवान पूर्णम कुमार शॉ को पाकिस्तान की आर्मी ने 23 अप्रैल को पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पकड़ लिया था। भारतीय सेवा के भारी विरोध के बाद भी पाकिस्तान की आर्मी ने उसे वापस सौंपने से इनकार कर दिया। जानकारी के अनुसार बीएसएफ के इस जवान ने गलती से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर ली थी।
पाक नहीं दे रहा जवान की जानकारीपाकिस्तान की आर्मी की ओर से बीएसएफ के जवान की कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। यहां समझने वाली बात यह है कि दोनों देशों के बीच पहले ऐसी स्थिति नहीं थी। कई बार गलती से भारत और पाकिस्तान के रेंजर्स अगर बॉर्डर क्रॉस कर जाते थे तो दोनों ही देश उन्हें वापस भेज देते थे। हालांकि अभी दोनों देशों के बीच युद्ध के बादल मंडरा रहे हैं जिसके कारण कोई भी देश किसी भी बात को हल्के में नहीं लेना चाहता है।
PC :economictimes
You may also like
भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बीजेपी और विपक्ष के राजनेता क्या कह रहे हैं?
उच्च शिक्षा विभाग एवं आनंद विभाग के मध्य हुआ एमओयू
48 पैसे से 69 पैसे के 10 पेनी शेयर, चिल्लर लगाकर बने अमीर, मिलेगा 1700% तक का रिटर्न‧ “ > ˛
एक ही मर्द से एक ही वक्त पर चार बच्चे चाहती हैं ये दो जुड़वा बहनें, पीछे लगाई ऐसी साइंस ˠ
एसबीआई सैलरी अकाउंट के लाभ: जानें मुफ्त सेवाएं और सुविधाएं