इंटरनेट डेस्क। रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बात के लिए तैयार हो गए हैं। वह अब कीव को हथियार सप्लाई करने को तैयार हो गए हैं। ट्रंप के दोबारा अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद वॉशिंगटन और कीव के बीच में हथियारो की आपूर्ति में कमी आई है।
खबरों के अनुसार, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस संबंध में बोल दिया कि वह युद्ध नहीं शांति चाहते हैं। वह अब शांति के तमाम प्रयासों और रूस की हठधर्मिता के बाद बाद एक बार फिर से कीव को हथियार देने की तैयारी में हैं। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को हथियार देने को लेकर एक शर्त भी रख दी है। डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि यूक्रेन को हथियार तो भेजे जाएंगे लेकिन वह नाटो के जरिए भेजे जाएंगे। यानी इन हथियारों की लागत नाटो वहन करेगा।
खबरों के अनुसार, एक साक्षात्कार में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बाल दिया कि हम नाटो को हथियार भेज रहे हैं और नाटो उन हथियारों का 100 प्रतिशत भुगतान कर रहा है। उन्होंने इस दौरान कहा कि हम नाटो को हथियार भेजेंगे उसके बाद नाटो यह हथियार यूक्रेन को देगा और उन हथियारों का पूरा भुगतान करेगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के तमाम प्रयास भी विफल
आपको बात दें कि यूक्रेन और रूस के बीच लम्बे समय से जंग चल रही है। ये जंग कब थमेगी इस संबंध में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। दोनों ही पक्ष इससे पीछे हटने को तैयार नहीं है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के तमाम प्रयास भी विफल हो चुके हैं।
PC:ndtv.
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
'भविष्य में नहीं लड़ूंगा कोई चुनाव', केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव का बड़ा ऐलान
बांग्लादेश: छात्र सोहाग की हत्या से ढाका में भड़का जन-आक्रोश, बीएनपी कार्यकर्ताओं पर लिंचिंग का आरोप
Crime:सड़क पर अर्धनग्न कर घिनौनी हरकत; दिव्यांग के साथ दो लोगों ने जो किया उसे देख खौल उठेगा आपका भी खून', VIDEO वायरल
रोज़ के खाने में छुपा है ज़हर. खोखला बना देता है एल्युमिनियम बर्तनों में पका खाना. जानिए किस धातु के बर्तन में पकाना है सबसे सेहतमंद '
हल्द्वानी में चार अगस्त से बोर्ड की सुधार परीक्षा, 19,106 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा