अगली ख़बर
Newszop

Jaipur: वाटर पार्क में नहा थी थी युवती, परिचित करने लगा ऐसा, अब…

Send Push

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर से शर्मनाक मामला प्रकाश में आया है। यहां पर वाटर पार्क में एक युवती के बनाए अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इस संबंध में जयसिंहपुरा खोर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। आरोपी ने पोर्न वेबसाइट्स पर वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर युवती के भाई से 1.65 लाख रुपए वसूल लिए थे।

शिकायत पर पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी ने साल-2024 में एक महिला से जान-पहचान बना ली। परिचय होने के बाद आरोपी का घर पर आना-जाना शुरू हो गया था। एक दिन आरोपी महिला के परिवार के साथ वाटर पार्क गया था। इस दौरान आरोपी नहाते हुए समय महिला की बेटी के कुछ गंदे और अश्लील फोटो खींच लिए।

इसके बाद आरोपी अश्लील फोटोज-वीडियो को दिखाकर भाई को ब्लैकमेल कर डरा-धमकाकर पैसे मांगने लगा। परिवार की बदनाम करने की धमकी देकर आरोपी ने 1.55 लाख कैश और 10 हजार रुपए ऑनलाइन बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवा लिए। बाद में पीड़ित युवक ने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद जयसिंहपुरा खोर थाने में मामला दर्ज करवाया गया।

PC:calmatters
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें