इंटरनेट डेस्क। भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने 7 मई, बुधवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। कुछ ही मिनटों बाद उन्हें टेस्ट कप्तान के पद से हटाए जाने की खबरें वायरल हो गईं। 38 वर्षीय रोहित शर्मा अपने करियर के दूसरे भाग में भारत के सबसे सफल टेस्ट बल्लेबाज थे, जिन्होंने 67 टेस्ट मैचों में 40.57 की औसत से 12 शतक और 18 अर्धशतक के साथ 4301 रन बनाए। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में भारत की कप्तानी की और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ घरेलू सीरीज़ और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ में पिछली दो सीरीज़ को बचाया।
इंस्टाग्राम हैंडल पर की घोषणारोहित ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जारी एक बयान में कहा कि सभी को नमस्कार, मैं बस यह साझा करना चाहता हूं कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। इतने सालों में मिले प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का शुक्रिया। मैं वनडे में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा।
वायरल हुआ पोस्टहिटमैन का पोस्ट मिनटों में वायरल हो गया। फैंस का इसपर मिलाजुला रिएक्शन देखने को मिला। कुछ का कहना था कि बहुत जल्द ये फैसला लिया। वहीं कुछ का कहना था कि रोहित ने सही समय पर ये फैसला लिया है। इसके पीछे का कारण है कि वो अब वनडे क्रिकेट में ज्यादा वक्त दे सकेंगे। बता दें कि रोहित पहले ही टी20 क्रिकेट से सन्यास ले चुके हैं।
PC : Outlookhindi
You may also like
दुकान से उड़ाई नकदी और चांदी का सामान
ऑपरेशन सिंदूर पर खेसारी लाल यादव ने लिए पाकिस्तान के मजे, कहा- साइयन ओकनि…
Deepika-Ranveer: रणवीर-दीपिका क्यों रख रहे बेटी दुआ को मीडिया से दूर? एक्ट्रेस ने बताई वजह
Hair Care: सोने से पहले बालों में कंघी करने से होते हैं ये गजब के फायदे, जान लें और कर दें शुरू
क्या सच में आंखों का फड़कना होता है अशुभ? आखिर क्यों फड़कती है आंखें जानें इसकी सच्चाई ˠ