इंटरनेट डेस्क। देश के पूर्वोत्तर राज्यों में लोगों को बारिश और बाढ़ का कहर झेलना पड़ रहा है। इसी कारण से बीते 48 घंटों में यहां पर कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है। वहीं में इन दिनों मिलाजुला मौसम देखने को मिल रहा है। गंगानगर में लोगों को भीषण गर्मी का कहर झेलना पड़ रहा है। वहीं कई जिलों में बारिश के कारण मौसम सुहावना बना हुआ है।
राजस्थान में एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। इसी कारण मौसम विभाग की ओर से आज के लिए पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में आंधी, बिजली गिरने और भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विभाग की ओर से दो दर्जन जिलों के लिए ये अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में राजधानी जयपुर के साथ ही जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, अलवर, भीलवाड़ा, चूरू, भरतपुर, राजसमंद, अजमेर, दौसा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, टोंक, सीकर, अलवर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, जयपुर, दौसा, टोंक और भीलवाड़ा आदि शमिल हैं। मौसम विभाग के अनुसार, 4 जून तक प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भारी आंधी-बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं प्रदेश में 18 जून तक मानसून दस्तक दे सकता है।
अधिकतम तापमान गंगानगर 44.2 डिग्री सेल्सियस हुआ रिकॉर्ड
प्रदेश में आगामी सप्ताह अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से नीचे रह सकता है। विभाग के अनुसार, रविवार को अधिक अधिकतम तापमान गंगानगर (44.2 डिग्री सेल्सियस) में रिकॉर्ड किया गया है। ये सामान्य से 2.0 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। न्यूनतम तापमान अलवर में 23.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
PC: hindi.news18
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
आज पटना में नहीं चलेंगे वाहन, बदल गया ट्रैफिक रुट, घर से निकले से पहले पढ़ लें पूरी खबर
पीएम मोदी का ब्राजील दौरा : कृषि और व्यापारिक साझेदारी को नई रफ्तार मिलने की उम्मीद
अरबपति एलन मस्क ने लॉन्च की अपनी 'अमेरिका पार्टी', ट्रंप से नाराजगी के बीच सोशल मीडिया पर ऐलान, भविष्य में जीत का बताया मंत्र
UP में मकान बनवाने के लिए 1 रुपये में होगा रजिस्ट्रेशन, NOC 5 से 15 दिन में, नए नियम जान लीजिए
आज का दिन इन 5 राशियों के लिए साबित होगा गोल्डन डे, वीडियो में जाने निवेश से लेकर व्यापार तक किसे मिलेगा चौतरफा लाभ