जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने आज डीजीपी राजीव शर्मा से मुलाकात कर कुचामन में उद्यमी रमेश रुलानिया की हुई हत्या से जुड़े मामले में चल रहे धरने के संदर्भ में उन्हें अवगत करवाया है।
आरएलीपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि आज कुचामन रवाना होने से पूर्व जयपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में राजस्थान पुलिस के डीजीपी राजीव शर्मा से मुलाकात की और कुचामन में उद्यमी रमेश रुलानिया की हुई हत्या से जुड़े मामले में न्याय की मांग को लेकर चल रहे धरने के संदर्भ में उन्हें अवगत करवाते हुए रमेश रुलानिया की हत्या में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ शीघ्रता से कठोरतम से कठोरतम कानूनी कदम उठाने को कहा। मैंने डीजीपी से प्रदेश में बढ़ते जघन्य अपराधों के रोकथाम के लिए भी प्रभावी कदम उठाने को कहा ताकि आम जन में असुरक्षा का माहौल नहीं बने साथ ही भीलवाड़ा के बहुचर्चित कमलेश सुथार हत्याकांड में शेष आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करवाने को कहा।
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मैंने कमलेश सुथार के परिजनों की भी डीजीपी से मुलाकात करवाई और उनकी मांग से डीपीजी को अवगत करवाया। उन्होंने आश्वस्त किया है कि कमलेश सुथार की हत्या में संलिप्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी साथ ही मैंने नागौर संसदीय क्षेत्र सहित प्रदेश की कानून व्यवस्था से जुड़े कई अहम मुद्दों पर भी डीजीपी से विस्तृत चर्चा की।
PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
ट्रंप ने कहा-इजराइल और हमास ने मानी बात, गाजा में शांति को तैयार, दोनों ने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए
आज हमेशा के मुकाबले ट्रेन में कम भीड़` थी। सुरेखा ने खाली जगह पर अपना ऑफिस बैग रखा और खुद बाजू में बैठ गई। पूरे डिब्बे में कुछ मर्दों के अलावा सिर्फ सुरेखा थी। रात का समय था सब उनींदे से सीट पर टेक लगाये शायद बतिया रहे थे या ऊँघ रहे थे। अचानक डिब्बे में 3-4 तृतीय पंथी तालिया बजाते हुए पहुँचे और मर्दों से 5-10 रूपये वसूलने लगे। कुछ ने चुपचाप दे दिए कुछ उनींदे से बड़बड़ाने
घोर कलयुग: 80 करोड़ की संपत्ति के मालिक` की वृद्धाश्रम में हुई मौत देखने तक नहीं आए बेटा बेटी लोगों ने चंदा लेकर किया अंतिम संस्कार
गांव का नाम शारीरिक संबंध पर रखा ग्रामीण` हुए परेशान.. किसी को बताओं को शर्म से हो जाते हैं लाल
आज का राशिफल: 9 अक्टूबर 2025 में ग्रहों का प्रभाव