जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने झालावाड़ स्कूल त्रासदी में दिवंगत हुए मासूम बच्चों के परिजनों को न्याय दिलवाने के लिए आंदोलित युवा नेता नरेश मीणा से अनशन तोड़ने का आग्रह किया है। आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने नरेश मीणा के अनशन को लेकर प्रदेश की भजनलाल सरकार पर भी निशाना साधा है।
आरएलपी सांदन हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि झालावाड़ स्कूल त्रासदी में दिवंगत हुए मासूम बच्चों के परिजनों को न्याय दिलवाने के लिए आंदोलित युवा नेता नरेश मीणा विगत कई दिनों से अनशन पर है और जयपुर स्थित एसएमएस अस्पताल में भर्ती है।
हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में आगे कहा कि मैंने चिकित्सकों से नरेश मीणा के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के बाद दूरभाष पर नरेश मीणा से बात करके उनसे अनशन समाप्त करने का आग्रह किया।
राजस्थान सरकार हठधर्मिता पर अड़ी
बेनीवाल कहा कि विगत दिनों जब मैंने उनसे अस्पताल में जाकर मुलाकात की तब भी अनशन समाप्त करने को कहा, चूंकि राजस्थान की सरकार हठधर्मिता पर अड़ी हुई है और सरकार को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है कि प्रदेश का एक युवा नेता वाजिब मांगो को लेकर अनशन पर है ऐसे में मैंने उन्हें यह भी कहा कि राजस्थान में लोकतांत्रिक व्यवस्था की रक्षा के लिए आप जैसे युवा नेताओं की जरूरत है इसलिए अनशन समाप्त करना आवश्यक है और अनशन समाप्त करने के बाद एक रूपरेखा बनाकर इस लड़ाई को और मजबूती से साथ मिलकर लड़ेंगे |
PC:deshbandhu
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
29 सितंबर से पर्यटकों के लिए खुलेंगे जम्मू-कश्मीर के कई प्रमुख स्थल, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दी जानकारी
अमेरिका में 9/11 के मरीजों का इलाज करने वाले भारतीय मूल के डॉक्टर को 14 साल की सजा, मरीजों को देता था नशीली दवाइयां
तीन मौके, जब 200 रन बनाकर टाई हुआ टी20 मुकाबला
"Shardiya Navratri 2025 Day 5" चैत्र नवरात्रि के पांचवें दिन करें ममता की मूर्ति स्कंदमाता की पूजा, जानें पूजा विधि भोग मंत्र और माता की आरती
मप्रः मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज विदिशा और शिवपुरी जिले के प्रवास पर