Next Story
Newszop

India पर कल से लागू हो जाएगा 25 फीसदी अतिरिक्त कर, ट्रंप सरकार ने उठा लिया है ये कदम

Send Push

इंटरनेट डेस्क। अमेरिका की ओर से भारत से आयातित होने वाले सामानों पर 25 फीसदी का अतिरिक्त कर लागू कर दिया जाएगा। इस संबंध में अमेरिका की डोनाल्ड ट्रंप सरकार की ओर से एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया है।

इसके माध्यम से बताया गया है कि27 अगस्त को 12:01 बजे (ईएसटी ) से नया टैरिफ प्रभावी हो जाएगा। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी तेल खरीदने पर भारत के खिलाफ दंड के तौर पर ऐसा करने का ऐलान किया था। कल से भारतीय सामानों पर अमेरिका कुल 50 फीसदी टैरिफ वसूलेगा। अभी तक केवल 25 प्रतिशत का टैरिफ ही लागू है, जो 1 अगस्त को लगाया था।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्यापार घाटे का हवाला देते हुए एक अगस्त से भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाया था। बाद में रूसी तेल खरीदने पर 25 फीसदी का अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा ट्रंप ने की थी। जो अब कल से लागू होगा।

डोनाल्ड ट्रंप सरकार ने भारत पर लगाया था ये आरोप
आपको बता दें कि अमेरिका की डोनाल्ड ट्रंप सरकार ने भारत पर रूस से तेल खरीदकर अप्रत्यक्ष तौर पर यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में फंडिंग करने का आरोप लगाया था।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी संकेत दिया है कि अगर रूस-यूक्रेन शांति समझौता असफल रहा तो वह रूस के साथ व्यापार करने वाले देशों पर अतिरिक्त टैरिफ लगा सकते हैं या मास्को पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगा सकते हैं। डोनाल्ड ट्रंप रूस-यूक्रेन जंग को समाप्त करवाने के लिए अपनी ओर से हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। इस संबंध में वह पुतिन के साथ बैठक भी कर चुके हैं।

PC: firstpost
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now