फलोदी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे "ऑपरेशन नशा विहान" के तहत बाप थाना क्षेत्र के कानसिंह की बीज गांव में आयोजित शादी समारोह के दौरान अफीम का सेवन करने व उसका विज्ञापन करने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
फलोदी पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने बताया कि ऑपरेशन नशा विहान के तहत पुलिस शादी-ब्याह सहित सार्वजनिक आयोजनों में मादक पदार्थों के सेवन और खरीद-फरोख्त जैसी गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है। इसी क्रम में बाप थाने के थानाधिकारी अचलाराम ढाका को सूचना मिली कि कानसिंह की सीड़ गांव में चल रहे एक शादी समारोह के दौरान दो लोगों ने अफीम का सेवन किया और उसे पिलाई। पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि कहीं ऐसी गतिविधियां होती हैं तो वे तुरंत इसकी सूचना दें। पुलिस ने इसके लिए एक विशेष टेलीफोन नंबर भी जारी किया है, जिस पर फोटो या वीडियो भेजकर जानकारी साझा की जा सकती है। पुलिस का कहना है कि सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
You may also like
Recipe:- इस तरह घर पर बनाएं दही वाली मिर्ची, स्वाद होता है बेहद ही लाजवाब
शादी के समारोह में स्मोक एंट्री की चमक-दमक के पीछे छुपा खतरा, जानिए कैसे ये आपकी जान के लिए बन सकता है खतरा ?
झूठ बोलना शहबाज शरीफ की मजबूरी है: डिफेंस एक्सपर्ट जीजे सिंह
आरसीबी लीग चरणों में मजबूत अंत करने के लिए बहुत प्रेरित : फ्लावर
'प्रण है सिंदूर से, रण है सिंदूर तक', मनोज तिवारी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को समर्पित किया गीत