भारत में भगवान शिव के कई प्रसिद्ध मंदिर हैं, उनमें से एक दक्षिण भारत का अरुणाचलेश्वर शिव मंदिर है। माना जाता है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा शिव मंदिर है। शिव का यह मंदिर तमिलनाडु राज्य के तिरुवन्नामलाई जिले में अन्नामलाई पर्वत की तलहटी में स्थित है। सावन के दौरान इस शिव मंदिर में भक्तों का तांता देखने लायक होता है। इसके अलावा कार्तिक पूर्णिमा के दिन यहां भव्य मेले का आयोजन होता है। इस शिव मंदिर की खास बात यह है कि भक्त अन्नामलाई पर्वत की 14 किलोमीटर लंबी परिक्रमा करने के बाद शिव से मन्नत मांगते हैं। मान्यता है कि यहां मांगी गई मुरादें पूरी होती हैं।
अरुणाचलेश्वर शिव मंदिर की कहानी
पौराणिक कथा के अनुसार एक बार ब्रह्मा जी ने हंस का रूप धारण किया था। जिसके बाद वे शिव जी के शिखर को खोजने के लिए उड़े। ऐसा न कर पाने पर उन्होंने शिव जी के मुकुट के नीचे गिरे फूल से इस बारे में पूछा। फूल ने बताया कि वह 40 हजार साल से गिरा हुआ है। ऐसे में ब्रह्मा जी को लगा कि वे शिखर तक नहीं पहुंच पाएंगे। जिसके बाद उन्होंने फूल को मना लिया कि वह झूठी गवाही दे कि उसने शिवजी का शिखर देखा है। कहा जाता है कि इस पर भोलेनाथ क्रोधित हो गए। जिसके बाद उन्होंने ब्रह्मा जी को श्राप दे दिया कि धरती पर उनका कोई शिवलिंग नहीं बनेगा। साथ ही उन्होंने केवड़े के फूल को श्राप दिया कि शिवजी की पूजा में इसका इस्तेमाल नहीं होगा। धार्मिक मान्यता है कि शिवजी ने ब्रह्मा जी को जिस स्थान पर श्राप दिया था, वह तिरुवन्नामलाई है।
मंदिर तक कैसे पहुंचे
चेन्नई से तिरुवन्नामलाई की दूरी करीब 200 किलोमीटर है। चेन्नई से बस द्वारा इस स्थान पर पहुंचा जा सकता है। ट्रेन से चेन्नई से वेल्लोर या चेन्नई से विल्लुपुरम होते हुए पहुंचा जा सकता है।
कब से कब तक खुला रहता है मंदिर
अरुणाचलेश्वर मंदिर पहाड़ की तलहटी में स्थित है। अरुणाचल पहाड़ी को भगवान शिव का प्रतीक माना जाता है। पहाड़ की ऊंचाई 2668 फीट है। तिरुवन्नामलाई में 8 दिशाओं में आठ शिवलिंग स्थापित हैं। मान्यता है कि प्रत्येक शिवलिंग के दर्शन करने से कई लाभ मिलते हैं। कार्तिक पूर्णिमा पर इस मंदिर में दीपदान किया जाता है। कृपया ध्यान दें कि यह मंदिर सुबह 5.30 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहता है।
You may also like
बीकानेर सीमा पर पाकिस्तान की नापाक साजिश! खुफिया एजेंसी फर्जी कॉल से कर रही भारतीय नागरिकों को टारगेट, जाने पूरा मामला
कौन होना चाहिए Indian Test Team का नया कप्तान? सुनिए क्या बोले R. Ashwin
संतरा हमारे आहार का एक अनिवार्य हिस्सा क्यों हैं?
एयर इंडिया ने जोधपुर समेत 8 एयरपोर्ट्स से उड़ानें रद्द कीं, Airline कम्पनी ने बताई चौकाने वाली वजह
जस्टिस बीआर गवई: जिन्होंने राहुल गांधी मानहानि मामले की सुनवाई से हटने की पेशकश की थी