नई दिल्ली, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारत के शीर्ष स्टिपलचेज धावक और एशियन गेम्स चैंपियन अविनाश साबले मोनाको डायमंड लीग में चोटिल हो गए हैं। उन्हें दौड़ के दौरान घुटने के पास चोट आई है। हालांकि, उनके कोच अमरीश कुमार ने सामान्य चोट बताते हुए एक या दो हफ्तों में पूरी तरह फिट होने की बात कही है।
मोनाको में बीते दिन हुए पुरुषों के 3000 मीटर स्टिपलचेज इवेंट के दौरान साबले वाटर जंप पर गिर पड़े थे, जिसके कारण वह रेस पूरी नहीं कर पाए। उन्हें रेस छोड़ते समय घुटने के पीछे जांघ के निचले हिस्से को पकड़ते हुए देखा गया।
कोच अमरीश कुमार ने बताया, “साबले को घुटने के पास मामूली चोट लगी है। उन्हें आराम की सलाह दी गई है और उम्मीद है कि वे एक-दो हफ्तों में पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे। चिंता की कोई बात नहीं है।”
उन्होंने आगे बताया, “वह रेस में आगे दौड़ रहे एक धावक से टकराने से बचने की कोशिश कर रहे थे, जो वाटर बाधा पार करते समय असंतुलित हो गया था। उसी दौरान साबले खुद गिर पड़े। रेस में इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं।”
तीन डायमंड लीग मुकाबलों में केवल एक अंक हासिल करने के चलते 30 वर्षीय साबले के लिए 27-28 अगस्त को ज्यूरिख, स्विटज़रलैंड में होने वाले फाइनल में जगह बनाना मुश्किल लग रहा है।
साबले ने श्यामेन (16 अप्रैल) में 13वां स्थान हासिल किया था। फिर केकियाओ (चीन) में 8वें स्थान पर रहे थे। इस बार मोनाको में चोट की वजह से वो रेस पूरी नहीं कर सके। अब ब्रुसेल्स में 22 अगस्त को अंतिम डायमंड लीग इवेंट होगा, जिसमें पुरुषों का 3000 मीटर स्टिपलचेज शामिल है।
अमेरिका में ट्रेनिंग की तैयारी
खेल मंत्रालय ने 15 जुलाई से 3 सितंबर तक साबले की कोलोराडो स्प्रिंग्स (अमेरिका) में ट्रेनिंग को मंजूरी दी है, जिससे वह 13-21 सितंबर को टोक्यो में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए बेहतर तैयारी कर सकें। वे इस चैंपियनशिप के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं। साबले का राष्ट्रीय रिकॉर्ड 8 मिनट 09.91 सेकंड है। उन्हें भारतीय सेना में शामिल होने के बाद कोच अमरीश कुमार ने खोजा था और 2017 में क्रॉस-कंट्री से स्टिपलचेज़ में शिफ्ट कराकर उन्हें विश्वस्तरीय एथलीट के रूप में तराशा।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
मध्य प्रदेश में तांत्रिक द्वारा महिलाओं के साथ दुष्कर्म का मामला
मुंबई में ऑटो ड्राइवर द्वारा दुष्कर्म का मामला: पुलिस की जांच में नया मोड़
उल्हासनगर में पति द्वारा पत्नी के खिलाफ नशे और यौन उत्पीड़न का मामला
क्या आप जानते हैं पृथ्वी की वो सड़क जहां से आगे कुछ नहीं है? जानिए दुनिया की आखिरी सड़क से जुड़ी चौंकाने वाली सच्चाईˈ
1936 में जन्म और 1936 में ही मौत, फिर भी उम्र 70 साल? सबको चकरा देती है ये पहेलीˈ