नई दिल्ली, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) ने अपनी अर्टिगा और बलेनो मॉडल की कीमतों में 1.4 फीसदी तक का इजाफा किया है। कंपनी ने बताया कि इन मॉडल में नए नियमों के तहत छह एयरबैग शामिल किए गए हैं। नई दरें लागू हो गई हैं।
कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि छह एयरबैग के मानकीकरण से अर्टिगा की औसत शोरूम कीमत में 1.4 फीसदी और बलेनो की कीमत में 0.5 फीसदी की वृद्धि होगी। कंपनी ने बताया कि छह एयरबैग के मानकीकरण के कारण 16 जुलाई से अर्टिगा और बलेनो की एक्स-शोरूम कीमतों में की गई वृद्धि तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। इसके साथ ही कंपनी इस साल के अंत तक अपने सभी यात्री वाहनों में छह एयरबैग लगाने का भी ऐलान किया है।
जापान की सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन की भारतीय सहायक कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएलआईएल) के प्रबंध निदेशक हिसाशी ताकेउची ने जारी बयान में कहा, इस साल के भीतर मारुति सुजुकी के सभी मॉडलों के सभी वेरिएंट मानक रूप से छह एयरबैग से लैस होंगे।
कंपनी अभी अपने 10 मॉडलों में छह एयरबैग मानक रूप से उपलब्ध कराती है। ये मॉडल हैं- ऑल्टो K10, सेलेरियो, वैगनआर, ईको, स्विफ्ट, डिजायर, ब्रेज़ा, ग्रैंड विटारा, जिम्नी और इनविक्टो।
हाल ही में मारुति सुजुकी इंडिया ने जून में कुल बिक्री में साल-दर-साल 6 फीसदी की गिरावट दर्ज की है, जो 1,67,993 इकाई रही।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
आज का राशिफल 17 जुलाई 2025 : मिथुन, कन्या और वृश्चिक को वसुमान योग से मिलेगा जबरदस्त धन लाभ, आय में होगा इजाफा
भाभी ने दिखाया सपना, हाथ पकड़ने पर बदली भाव… मेले के इश्क़ ने दो बच्चों की मां को कर दिया बर्बाद..
गाड़ी की माइलेज बढ़ाने के लिए उपयोगी टिप्स
पेट्रोल पंप पर ठगी से बचने के 5 महत्वपूर्ण टिप्स
पेट्रोल पंप पर धोखाधड़ी से बचने के उपाय