कैनबरा, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . बारिश ने एक बार फिर क्रिकेट प्रेमियों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला बुधवार को लगातार बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. पांच मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला अब 31 अक्टूबर को खेला जाएगा.
मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले Batsman ी करने का निमंत्रण दिया. Indian टीम को अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने तेज शुरुआत दिलाई और 3.4 ओवर में 35 रन जोड़ दिए. चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर अभिषेक को नाथन एलिस ने अपना शिकार बनाया. 5वें ओवर की समाप्ति पर बारिश शुरू हो गई और जब रुकी तो मैच 18-18 ओवर का कर दिया गया.
इसके बाद शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव ने मात्र 35 गेंदों में 62 रनों की चमकदार साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. भारत का स्कोर 9.4 ओवर में 97/1 था, तभी आसमान में काले बादल छा गए और एक बार फिर तेज बारिश शुरू हो गई और खेल रोक दिया. हालांकि, इसके बाद बारिश नहीं रुकी और अंपायरों ने मुकाबला रद्द घोषित कर दिया.
बारिश से बाधित यह मैच भले ही परिणाम नहीं दे सका, लेकिन Indian Batsman ़ों के तेवरों ने दर्शकों को आने वाले मुकाबलों के लिए रोमांचित जरूर कर दिया.
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
 - Maruti Baleno के 10 साल पूरे, भारत की सबसे सफल प्रीमियम हैचबैक का सफर
 - सतीश शाह ने मौत से ढाई घंटे पहले रत्ना पाठक को किया था मैसेज, एक्ट्रेस ने बताया आखिरी बार क्या हुई थी बात
 - जिनˈ घर की महिलाओं में यह 4 गुण होते हैं वहां हमेशा लक्ष्मी वास करती है﹒
 - यूपी वालों SIR के लिए हो जाएं तैयार, 4 नवबंर से घर पहुंचेंगे BLO, 4 दिसंबर तक होगा मौका, समझिए पूरा प्रोसेस
 - Fatty Liver के मरीजों के लिए खुशखबरी! एम्स के डॉक्टर ने बताई वो खास चाय जो करती है लिवर को डिटॉक्स




