जयपुर, 26 जून (Udaipur Kiran) । सिंधी समाज की महिलाओं ने गुरुवार प्रातः शहर के झूलेलाल मंदिरों ,सार्वजनिक जलाशयों और अपने घरों में जेठ चंड की पूजा की और वृक्ष की टहनी को आटे से बने मोदक में लगा कर वरुण देवता का आह्वान कर पूजा की ।
समाज के तुलसी संगतानी ने बताया कि जेठ चंड की पूजा सिंधी ज्येष्ठ मास के समापन पर की जाती है। इस अवसर पर कलश पूजन हुआ। कहा जाता है कि परिवार में पुत्र रत्न की प्राप्ति के लिए मन्नत मांगी जाती थी कि जेठ चंड पर उस बालक के नाम से एक फल या मिष्ठान भगवान के नाम अर्पित करेंगे। नई पीढ़ी के लोग पुत्री की प्राप्ति पर भी प्रसन्न हो कर पूजा करते हैं। इस त्यौहार में परिवार की खुशहाली के लिए पूजा की जाती है। इस अवसर पर वरुण अवतार भगवान झूलेलाल को ऋतु फलों आम, जामुन, खरबूजे, आलूबुखारे साथ ही घरों में बने पुलाव, मीठी सेवइयां और छोले का भोग लगाया गया। महिलाओं ने अपने बच्चों को संदेश दिया कि प्रकृति को बचाएं और पेड़ों की रक्षा करें। त्योहार हमें प्रकृति को बचाने ,वृक्षों की सेवा करने और मौसमी फलों का खूब सेवन कर शरीर को हृष्ट पुष्ट करने का संदेश देता है।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
IMD Alert: राजस्थान में बारिश का कहर जारी जयपुर समेत 9 जिलों में रेड अलर्ट, सड़कें बनीं दरिया, जनजीवन अस्त-व्यस्त
झारखंड में दो लाशों का राज ढूंढने में जुटी पुलिस, एक तो गर्भवती, मौत पर सस्पेंस
मुख्यमंत्री ने दुबई में फ्रैंड्स आफ एमपी इंटरनेशनल समूह से किया आत्मीय संवाद
सिर्फ 22 इंच की ये खास नस्ल की दो गायें बनीं इंटरनेट सेंसेशन, देखने के लिए उमड़ पड़ा गांव से शहर तक का मेलाˈ
Aaj Ka Love Rashifal: 14 जुलाई को किन राशियों की प्रेम ज़िंदगी में आएगा नया मोड़, और कौन रहेगा भावनात्मक उथल-पुथल में?