Next Story
Newszop

नीले ड्रम में मिले पति के शव का मामला- मासूम बेटे ने सुनाया खौफनाक सच…

Send Push

image

अलवर , 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । तिजारा-खैरथल जिले के किशनगढ़ बास कस्बे से एक दिल को दहला देने वाली वारदात में कई खुलासे हो रहे हैं। यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी थी । घटना की जानकारी 17 अगस्त की दोपहर मिली जबकि घटना एक दिन पहले की थी। इस दर्दनाक कहानी का सबसे बड़ा गवाह बना दंपत्ति का मासूम बेटा, जिसने अपनी आंखों से वह सब कुछ देखा जो किसी भी बच्चे की जिंदगी को हमेशा के लिए डर और खामोशी से भर देता है।

बेटे हरसल ने रोते हुए मीडिया को बताया रात को पापा ओर अंकल जितेंद्र ने दारु पी। इसके बाद पापा और मम्मी का झगड़ा हुआ। पापा ने मम्मी को पीटा तो अंकल जितेंद्र ने बचाया। रात मैंने देखा कि मम्मी ने पापा के पैर पकड़े और अंकल ने पापा का मुंह दबा दिया… फिर मुझे सुला दिया गया। सुबह जब उठकर देखा तो मुझे लगा पापा सो रहे हैं। लेकिन सुबह 8 बजे अंकल ने पापा को नीले ड्रम में डाला। मैंने पूछा – पापा को ड्रम में क्यों डाल रहे हो? तो बोले – तुम्हारे पापा ने सबको मारा था, अब मर गए हैं…। हरसल की मासूम जुबां से निकले यह शब्द सुनकर पुलिसकर्मी और अस्पताल में मौजूद भीड़ भी सन्न रह गए।

पुलिस जांच में सामने आया कि पत्नी के अवैध संबंधों की जानकारी पति को पहले से थी। इसी को लेकर अक्सर विवाद होते रहते थे। वारदात की रात भी तीखा झगड़ा हुआ। पति ने प्रेमी पर ताना मारा – क्या लगती है यह तेरी? इसके बाद गुस्से और नफरत ने मिलकर एक ऐसी साजिश को जन्म दिया, जिसमें पत्नी ने अपने ही पति की सांसें छीन लीं। हत्या के बाद शव को छुपाने के लिए आरोपियों ने घर में रखा नीला प्लास्टिक ड्रम चुना। लेकिन सच ज्यादा देर छुप नहीं पाया। पुलिस ने मकान मालिक कि सूचना पर ड्रम से पति का शव बरामद किया। जिसके बाद से पत्नी व मृतक के तीनो बच्चे गायब थे। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

—————

(Udaipur Kiran) / मनीष कुमार

Loving Newspoint? Download the app now